मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, नामी प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने धोखे से निकाली किडनी, छह चिकित्सकों पर एफआईआर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602206

मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, नामी प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने धोखे से निकाली किडनी, छह चिकित्सकों पर एफआईआर

Bulandshahr Latest News: डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन जब वे मरीजों का भरोसा तोड़ दें, तो इंसानियत शर्मसार हो जाती है. बुलंदशहर की कविता ने बताया कि बुखार और कमजोरी की शिकायत पर हॉस्पिटल में भर्ती हुईं. उनकी बाईं किडनी निकाल ली गई. यह मामला अवैध अंग तस्करी की ओर इशारा करता है.

 

Bulandshahr News, Meerut News, AI Photo

Bulandshahr Hindi News/Mohit Gomat: मेरठ के बागपत रोड स्थित केएमसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 2017 में महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता कविता ने 2022 में जांच कराई, तो पता चला कि ऑपरेशन के दौरान उनकी बाईं किडनी निकाल ली गई थी. मामला उजागर होने पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया. एसीजेएम-तृतीय बुलंदशहर के आदेश पर नरसेना थाने में अस्पताल संचालक दंपति समेत 6 डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र की रहने वाली कविता ने बताया कि 2017 में उन्हें बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉ. सुनील गुप्ता ने ऑपरेशन की सलाह दी. 20 मई 2017 को ऑपरेशन हुआ, लेकिन 2022 में जांच के बाद खुलासा हुआ कि उनकी बाईं किडनी ऑपरेशन के दौरान निकाल ली गई थी. 

कविता ने डॉक्टरों पर अवैध अंग तस्करी का आरोप लगाया है. यह भी बताया कि किडनी निकालने के बावजूद फर्जी रिपोर्ट्स तैयार कर उन्हें गुमराह किया गया. जब शिकायत की, तो आरोपियों ने मारपीट कर दस्तावेज छीन लिया.

एफआईआर में शामिल धाराएं
कोर्ट के आदेश पर मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 की धारा 18, आईपीसी की धारा 120बी, 326, और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों में डॉ. सुनील गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. अजय एन वत्स, डॉ. निकिता जग्गी, डॉ. सतीश कुमार अरोरा, और डॉ. सीमा वाष्णेय शामिल हैं. 

पीड़िता और पुलिस का बयान
कविता ने बताया कि डॉक्टरों ने मेरे साथ धोखा किया और अब धमकी देकर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सभी आरोपों की सच्चाई सामने लाई जाएगी. 

इसे भी पढे़ं: बागपत की 'भ्रष्ट' तहसीलदार पर चला सीएम योगी का हंटर, रिश्वत लेने के आरोप में गिरी गाज

Meerut News: मां ने प्यारी बुलेट बेच दी तो बर्दाश्त न हुआ, गरुड़ पुराण पढ़ीं और 9वीं के छात्र ने कनपटी से सटाकर मार ली गोली

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news