मुरादाबाद में नमाज को लेकर बवाल, फायरिंग-बमबाजी से दहल उठा इलाका, सीसीटीवी वीडियो सामने आया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602451

मुरादाबाद में नमाज को लेकर बवाल, फायरिंग-बमबाजी से दहल उठा इलाका, सीसीटीवी वीडियो सामने आया

Moradabad Latest News: यूपी के मरादाबाद से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर दो समुदाय के बीच नमाज को लेकर फायरिंग की गई. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस घटना  का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. 

Moradabad News

Moradabad Hindi News/Akash Sharma: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच नमाज पढ़ने को लेकर हुआ. जिसके बाद सरेआम फायरिंग और बमबाजी तक पहुंच गया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में कुछ युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ दूरी पर वे बमबाजी और फायरिंग करते दिख रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले नमाज को लेकर एक विवाद हुआ था, जिसे सुलझाने की कोशिशें भी की गईं, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग और बमबाजी कर हमला कर दिया. पीड़ित शाहरुख का आरोप है कि वह काम पर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसके पीछे से मोटरसाइकिल मारी और गाली-गलोच की. हालांकि, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया, लेकिन आरोपी फिर वापस आए और जान से मारने की नीयत से फायरिंग और बमबाजी की. 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. एसपी ने कहा कि मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी और अवैध असलाह की बरामदी भी की जाएगी. पुलिस ने यह भी कहा कि बम के इस्तेमाल के संबंध में कुछ पुष्टिकारक साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन यह आरोप सही साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी. 

घटना के बाद पीड़ित के परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. पीड़ित की मां रिहाना ने कहा कि उनका बेटा जब काम पर जा रहा था तो आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की और गोली चला दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. 

 

Trending news