सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की फरियाद, मुख्यमंत्री ने कहा पैसे की वजह से नहीं रुके किसी का इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602563

सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की फरियाद, मुख्यमंत्री ने कहा पैसे की वजह से नहीं रुके किसी का इलाज

Gorakhnath Temple News: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की है और आधिकारियों को निर्देश देकर उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का भरोसा भी दिया है. 

Gorakhpur News

Gorakhpur News:  गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सर्द मौसम में भी बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन किया उन्होंने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया. 

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनता दर्शन में करीब 150 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. सबके प्रार्थना पत्रों को सुनकर निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया था. यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक व्यक्ति से मिले. 

सीएम योगी आदित्यनाथ से की आर्थिक सहायता की गुहार 
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. इलाज से जुड़ी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए. यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे कानून द्वारा सबक सिखाया जाए. 
 
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की दिनचर्या 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही. उन्होंने प्रातःकाल उठकर गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका इसके बाद वह मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय बिताया.
गोशाला में सीएम योगी ने चारों तरफ भ्रमण करते हुए गोवंश के रखरखाव की जानकारी ली उन्होंने कई गोवंश खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया.

यह भी पढ़े- मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ के कब खुलेंगे कपाट?, सीएम योगी चढ़ाएंगे खिचड़ी

                  zeeupuk 

Trending news