पांच मिनट में जानो महाकुंभ का इतिहास, बच्चे-युवा जरूर देखें ये 3D फिल्म, संगम तट पर खुला अनुभूति केंद्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602264

पांच मिनट में जानो महाकुंभ का इतिहास, बच्चे-युवा जरूर देखें ये 3D फिल्म, संगम तट पर खुला अनुभूति केंद्र

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र बनाया गया है. जिसमें फिल्म के माध्यम से महाकुंभ के इतिहास का झलक देखाया जाएगा. आइए जानते है इसका टिकट कितना है? 

Kumbh Mela 2025, Mahakhumbh 2025, Prayagraj Mahakumbh Mela 2025

Mahakhumbh 2025: महाकुंभ में इस साल एक नया और अनोखा आकर्षण जुड़ा है. डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र बनाया गया है. जो मंगलवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. महाकुंभ के ऐतिहासिक महत्व को डिजिटल रूप में समझाने के लिए बने इस केंद्र में प्रवेश के लिए 50 रुपये का टिकट लिया जा सकता है.

यह डिजिटल सेंटर एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है, जिसमें लोग 5 मिनट की फिल्म के माध्यम से महाकुंभ के इतिहास की एक झलक देख सकते हैं. इसके अलावा, म्यूजियम में स्थित विभिन्न आकर्षक चित्रों और प्रदर्शनों के जरिए महाकुंभ के प्राचीन काल से लेकर आजादी के बाद तक के सफर की जानकारी मिलती है. यहां पर दर्शकों को महाकुंभ के आयोजन की शुरुआत, समय के साथ हुए बदलाव, और इसके महत्व के बारे में एक नई डिजिटल दृष्टि मिलती है.

केंद्र में आए लोगों का कहना है कि उन्हें यहां एक नया अनुभव मिला है, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. यह पहल महाकुंभ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित एक अभिनव तरीका है, जो आने वाली पीढ़ियों को इस महान पर्व के महत्व को समझने में मदद करेगा. 

इसे भी पढे़ं:  महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले अखिलेश गंगा स्नान करने पहुंचे, मकर संक्रांति की तस्वीरें भी शेयर कीं

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कहां है अवधेशानंद का भव्य शिविर? 56 बीघा जमीन, करोड़ों से बने कैंप में भक्तों का हुजूम उमड़ा

 

महाकुंभ 2025 की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MahaKumbh 2025 और पाएं हर पल की जानकारी!

 

 

Trending news