Mayawati Birthday CM Yogi Adityanath Wish: बसपा प्रमुख मायाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन पर कॉल कर बधाई और शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.
Trending Photos
Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुखयमंत्री मायावती का आज 6वां जन्मदिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक कई नेताओं ने बसपा मुखिया को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती को कॉल कर जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं.
मायावती के जन्मदिन पर सीएम योगी का पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना है."
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दी शुभकामनाएं
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।"
मायावती की किताब का विमोचन
मायावती के जन्मदिन को बसपा कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएंगे. प्रदेश पार्टी दफ्तर से लेकर जिला स्तर पर इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. यही नहीं मायावती ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है, इसमें उन्होंने अपकी किताब "मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा" भाग-20 का विमोचन किया. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें - क्या UP में गठबंधन को मजबूर होंगी मायावती, आज बर्थडे पर बहनजी खोलेंगी 2027 के पत्ते