Akshara Singh: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. इस मामले में अक्षरा सिंह ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में एक गिरफ्तारी की गई है.
Trending Photos
Akshara Singh News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कुंदन सिंह नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.अक्षरा (Akshara Singh Death Threat case) ने पटना के दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया था और फिर जांच के लिए उसे पटना लाया गया.
शराब के नशे में धुत
पटना पुलिस की एक विशेष टीम ने भोजपुर के कोपिरा थाना क्षेत्र से कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया है, जिस समय पुलिस ने कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया वह शराब के नशे में धुत था.
कौन है कुंदन सिंह?
अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मामले में कुंदन सिंह गिरफ्तार कुंदन सिंह आरा के कोपिरा गांव का रहने वाला है.कुंदन सिंह आदतन अपराधी है और वह पहले भी जेल जा चुका है. पटना पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कुंदन सिंह 2019 में शराब पीने के मामले में जेल गया था. इसके अलावा भोजपुर जिले के नवादा थाने में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था. इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी और जेल भेजा गया था.
कुंदन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है नंबर
कुंदन सिंह के मोबाइल से ही अभिनेत्री अक्षरा को फोन किया गया था. जिन दो नम्बर से अक्षरा को कॉल किया गया था दोनों नंबर अभियुक्त कुंदन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कुंदन सिंह रणवीर सेना के एक पुराने बड़े नेता का करीबी रिश्तेदार है.
11 नवंबर को मिली थी धमकी
भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 नवंबर की रात को लगभग 12:20 से 12:21 के बीच दो अलग-अलग नंबरों से अक्षरा सिंह को Phone आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने पहले खूब गाली-गलौज की और फिर दो दिन के अंदर 50 लाख रुपये देने को कहा था. जब अक्षरा ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन्होंने एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दी थी.इसके बाद अक्षरा ने दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए ये गिरफ्तारी की है.