Yogi Cabinet Meeting in Mahakumbh: महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ सीएम योगी भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे. पीएम मोदी भी प्रयागराज आ सकते हैं.
Trending Photos
Yogi Cabinet Meeting in Mahakumbh: महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोग संगम पहुंच रहे हैं. साधु-संतों के साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं. इस बीच सीएम योगी भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे. साथ ही संगम किनारे योगी की कैबिनेट बैठक भी होगी. 21 जनवरी को होने वाली योगी की कैबिनेट फरवरी महीने में हो सकती है. इतना ही नहीं पीएम मोदी भी बसंत पंचमी के बाद संगम आ सकते हैं.
21 जनवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक फरवरी में होगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान संगमनगरी में कैबिनेट बैठक का फैसला लिया है. इसको लेकर खबरें आ रही थीं कि योगी सरकार संगम में डुबकी लगाकर 21 जनवरी को कैबिनेट बैठक कर सकती है. हालांकि, अब यह बैठक टल सकती है. माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में योगी कैबिनेट की बैठक हो सकती है. भारी भीड़ की वजह से अभी कैबिनेट बैठक नहीं हो सकती. योगी की कैबिनेट बैठक में यूपी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री प्रयागराज जाएंगे.
पीएम मोदी भी आ सकते हैं प्रयागराज
इसके अलावा पीएम मोदी भी महाकुंभ आ सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आ सकते हैं. प्रयागराज आगमन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी संगम में स्नान भी करेंगे. महाकुंभ शुरुआत होने से पहले ही सीएम योगी ने पीएम मोदी को प्रयागराज आने का न्यौता दिया था. बता दें कि दूसरी बार योगी की कैबिनेट बैठक प्रयागराज महाकुंभ में होने जा रही है. इससे पहले साल 2019 में संगम किनारे योगी की पहली बार कैबिनेट बैठक हुई थी.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा यज्ञ, 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्रों से गूंजेगा ब्रह्मांड