Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी में स्नान का सिलसिला जारी, राजनाथ सिंह लगाएंगे संगम में डुबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605923

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी में स्नान का सिलसिला जारी, राजनाथ सिंह लगाएंगे संगम में डुबकी

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी में स्नान का सिलसिला जारी है. संगम तट पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. सीएम योगी आज प्रयागराज पहुंचने वाले थे, उनका दौरा स्‍थगित हो गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आज महाकुंभ में आ रहे हैं. 

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. महाकुंभ के छठे दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं.महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं. प्रधानमंत्री संगम में स्नान भी करेंगे.  सीएम योगी ने दिया था प्रधानमंत्री को कुम्भ आने का न्योता.  यूपी सरकार ने कुम्भ में क्राउड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद पुलिस सेन्टर को निमंत्रण दिया है. Read Mahakumbh 2025 Day-6 Latest Updates

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

18 January 2025
09:52 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी का प्रयागराज दौरा स्‍थगित 

महाकुंभ नगर : सीएम योगी शनिवार को महाकुंभ आने वाले थे. हालांकि उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है. अब सीएम योगी 20 जनवरी के बाद महाकुंभ आएंगे. मौनी अमावस्या पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ को लेकर उठाए जा रहे क़दम की जानकारी लेंगे.

09:47 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: रक्षा मंत्री के प्रयागराज आगमन को लेकर पूरा शेड्यूल जारी

महाकुंभ नगर : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां दोपहर 12:10 बजे डीपीएस स्कूल अरैल हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह सर्किट हाउस जाएंगे. दोपहर 12:35 बजे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. दोपहर 1:30 बजे किला के अंदर स्थित अक्षयवट भगवान का दर्शन पूजन करेंगे. रक्षा मंत्री पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे. दोपहर ढ़ाई बजे मेला क्षेत्र से निकलकर सर्किट हाउस प्रयागराज पहुंचेंगे. शाम 4:10 पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगे. शाम देर शाम 7:30 बजे अंदावा में हेरिटेज रिसोर्ट में शादी समारोह में शिरकत करेंगे.

09:08 AM

 Kumbh Mela 2025 Live Updates: राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे
महाकुंभ क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह साधु संतों के आशीर्वाद भी लेने जाएंगे. लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन और संगम स्नान भी करेंगे. झूंसी के अंदावा में आयोजित शादी समारोह में भी शामिल होंगे. राजनाथ सिंह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 19 जनवरी को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

09:04 AM

 Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का आज छठा दिन

महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है. 10 लाख कल्पवासियों ने डुबकी लगाई. शुक्रवार को 19 लाख 69 हजार लोगों ने लगाई डुबकी

08:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के शिविर में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम
त्रिवेणी के संगम तट पर लगे महाकुंभ में हर दिन आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.  सनातन परंपरा के सभी तेरा मान्य अखाड़े के साधु संतों के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.  लेकिन इन सब के बीच सेक्टर 16 में बसाए गए किन्नर अखाड़े के संतों से आशीर्वाद के लिए हजारों की संख्या में लोग हर दिन पहुंच रहे हैं.  किन्नर संतों का श्रद्धालु न सिर्फ दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं, बल्कि सुख समृद्धि की कामना के लिए किन्नर संतों से दांत से कटा हुआ सिक्का मांग रहे हैं. किन्नर अखाड़े के संतों का कहना है कि हर दिन यहां पर हजारों श्रद्धालु भक्त आते हैं.

 

08:27 AM

Live Mahakumbh 2025 Live : शीतलहर भी नहीं रोक पा रही श्रद्धालुओं के कदम

प्रयागराज में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। इस बीच महाकुंभ 2025 में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. 

08:07 AM

Live Mahakumbh 2025 Live : महाकुंभ में कई श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बता दें कि महाकुंभ में विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. IIT बॉम्बे वाले बाबा अभय सिंह से लेकर हर्षा रिछारिया तक के बारे में जानने में लोगों की काफी दिलचस्पी देखी गई. पुणे से आईं मॉडल वर्षा सानवाल भी अब सुर्खियों में हैं.

08:06 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में भी घूम रहे हैं हेक्सा ब्लेड वाले चोर

मेले में भी ऐसा ही चोर गिरोह पकड़ा गया है, जो हेक्सा ब्लेड लेकर घूमता था. पुलिस ने ऐसे सात चोरों को गिरफ्तार किया है.

07:29 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

महाकुंभ मेला क्षेत्र से महाकुंभ क्राइम ब्रांच ने 8 चोरों को गिरफ्तार किया महाकुंभ में चोरी के इरादे से गोंडा से महाकुंभ में पहुंचे थे गश्त के दौरान महाकुंभ क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष शर्मा और अनूप राय ने इनको गिरफ्तार किया इनके पास से पुलिस को पेचकश सरिया और चोरी के सामान बरामद

07:11 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम

महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं.

fallback
06:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ का आंकड़ा...अखिलेश को लगे फर्जी 
अखिलेश ने बताया सबकुछ फर्जी 
स्नान के आंकड़े पर उठाए सवाल
अखिलेश के बयान से भड़का संत समाज

 

06:46 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ में प्रियंका-राहुल...सियासत फुल ! 
महाकुंभ स्नान से राहुल साधेंगे हिंदू वोट 
कुंभ में राहुल-प्रियंका, संत समाज भड़का 

 

06:38 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: हैदराबाद पुलिस सेन्टर को निमंत्रण
 यूपी सरकार ने कुम्भ में क्राउड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद पुलिस सेन्टर को निमंत्रण दिया सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के ट्रेनिं पुलिसकर्मियों को कुम्भ में आकर भीड़ को नियंत्रित करने की ट्रेनिंग सीखने का निमंत्रण दिया गया यूपी सरकार का मानना है कि भारी भीड़ को कैसे कंट्रोल करना है इसको लेकर युवा पुलिसकर्मियों को कुम्भ से बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा
06:36 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: पीएम मोदी आ सकते हैं महाकुंभ
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं. प्रधानमंत्री संगम में स्नान भी करेंगे.  सीएम योगी ने दिया था प्रधानमंत्री को कुम्भ आने का न्योता.

 

06:36 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  त्रिवेणी में पावन स्नान का सिलसिला छठे दिन जारी
महाकुंभ के छठे दिन भी लोगों ने उत्साह के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है.  कई आस्थावान महाकुंभ की शुरुआत से ही कुंभ नगर में बने हुए हैं.

 

Trending news