Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605819
photoDetails0hindi

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा कानपुर, फोर लेन हाईवे से फर्राटेदार सफर

कानपुर से आजमगढ़, गोरखपुर और बस्‍ती-बलिया तक का सफर आसान होने जा रहा है. इसके लिए कानपुर हाईवे को पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इसके बाद कानपुर से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे होते हुए अयोध्‍या भी जा सकेंगे. 

फोर लेन हाईवे

1/11
फोर लेन हाईवे

कानपुर हाईवे को पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 38 किलोमीटर लंबा फोर लेन हाईवे बनाया जाएगा. यह हाईवे बनी से आगे दाहिनी ओर मोहनलालगंज मोड़ से मौरावा होते हुए गोसाईगंज रूट को जोड़ेगा. 

अभी ये दिक्‍कत

2/11
 अभी ये दिक्‍कत

बताया गया कि अभी 18 पहियों वाले ट्रक और दूसरे भारी वाहन मोहनलालगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस पर नहीं जा पाते. सड़क संकरी होने के चलते वाहन फंस जाते हैं. ऐसे में उनके दूसरे मार्ग से जाना पड़ता है. 

जमीन की कीमत बढ़ेगी

3/11
जमीन की कीमत बढ़ेगी

नया फोर लेन नेशनल हाईवे बनने के बाद भारी वाहनों के लिए भी आना जाना आसान हो जाएगा. साथ ही इस हाईवे के आसपास की जमीनों की कीमत भी बढ़ जाएगी. इसके अलावा सुल्तानपुर, रायबरेली, कानपुर व मोहान रोड भी हाईवे से जुड़ जाएगा. 

भारी वाहन आ जा सकेंगे

4/11
भारी वाहन आ जा सकेंगे

नया फोर लेन हाईवे गुजरात, राजस्थान, नागालैंड, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत से आने वाले भारी वाहनों के लिए यह रूट मददगार साबित होगा. 

इन जिलों को भी फायदा

5/11
इन जिलों को भी फायदा

बता दें कि योगी सरकार लखनऊ के अलावा हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी को मिलाकर एससीआर बनाने की तैयारी में है. इसमें कुल 27,826 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है. 

 

राहगीरों को जाम से निजात मिलेगी

6/11
राहगीरों को जाम से निजात मिलेगी

लखनऊ-कानपुर हाइवे के बीच यात्रा सुगम होगी. साथ ही इससे प्रदेश की राजधानी तक पहुंचना भी आसान होगा. हाईवे पर लगने वाले जाम से राहगीरों को निजात मिलेगी.

अभी कितना समय लग रहा

7/11
अभी कितना समय लग रहा

एनएचएआई की कोशिश है कि तय समय में कार्य पूर्ण कर हाईवे को जनता को समर्पित कर दिया जाए. अभी इतनी दूरी कवर करने के लिए 13 से 14 घंटे का समय लगता है. 

 

लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे

8/11
लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे

इसके अलावा कानपुर से लखनऊ तक 6 लेन एक्‍सप्रेसवे का काम भी तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेस वे के बनने से 75 किमी की दूरी तय करने में केवल 35 से 45 मिनट का समय लगेगा. 

कहां से होकर गुजरेगा

9/11
कहां से होकर गुजरेगा

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे को लखनऊ रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. यह एक्सप्रेस वे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होगा जो बंथरा, बनी, दतौली कांथा, तौरा, न्यौराना, अमरसास और रावल मार्ग होते हुए नवाबगंज को कानपुर से जुड़ेगा.

एलिवेटेड रोड और तीन बड़े पुल

10/11
एलिवेटेड रोड और तीन बड़े पुल

इसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड रूट बनाया जाएगा, बाकी 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड पर नया रूट तैयार किया जाना है. इस प्रोजेक्ट में तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और 6 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.