Prayagraj News: 24 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड से पूरा शहर दहल गया था.
Trending Photos
Prayagraj News: प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. माफिया अतीक अहमद का करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के दुबई भागने की सूचना है. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम ने कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया है.
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर रफूचक्कर हो गया गुड्डू मुस्लिम
सूत्रों के मुताबिक, बमबाज गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार हो गया है. गुड्डु मुस्लिम की तलाश में प्रयागराज पुलिस कई शहरों में छापेमारी कर रही है. इस बीच खबर आ रही है कि गुड्डू मुस्लिम दुबई भाग गया है. 6 दिसंबर को कोलकाता से फर्जी नाम पर पासपोर्ट बनवाकर गुड्डू मुस्लिम दुबई भाग गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी पुलिस को सूचना दी है. बताया गया कि गुड्डू मुस्लिम सैयद वसीमुद्दीन के नाम से दुबई भाग गया.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार चल रहा बमबाज
बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम को आरोपी बनाया गया था. उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा है. उमेश पाल मर्डर केस में गुड्डू मुस्लिम हाथ से बम बरसाता देखा गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस
24 फरवरी 2023 को उमेश पाल हत्याकांड से दहला था प्रयागराज
गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. बम फेंकने वाले आरोपी की पहचान गुड्डू मुस्लिम के रूप में हुई थी.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में महा ऑफर, दो हजार रुपये में पूरा प्रयागराज घूमने का मौका दे रही सरकार
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ पहुंची, बसंत पंचमी से मौनी अमावस्या पर यात्रियों के लिए नया प्लान