Mahakumbh 2025: किन्नरों के दांत का काटा सिक्का क्यों मांग रहे श्रद्धालु, महाकुंभ मेले में दिखी अनोखी परंपरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2606164

Mahakumbh 2025: किन्नरों के दांत का काटा सिक्का क्यों मांग रहे श्रद्धालु, महाकुंभ मेले में दिखी अनोखी परंपरा

महाकुंभ 2025:  महाकुंभ में त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे है. श्रद्धालु किन्नर समुदायों के लोगों से उनके दांतों से कटे हुए सिक्के की खूब मांग कर रहे है. बताया जाता है कि किन्नर ंसमुदायों के मुंह से कटे सिक्के का काफी महत्व होता है.

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Mahakumbh2025: त्रिवेणी के संगम तट पर लगे महाकुंभ में हर दिन आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सनातन परंपरा के सभी 13 मान्य अखाड़े के साधु संतों के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. सेक्टर 16 में बसाए गए किन्नर अखाड़े के संतों से आशीर्वाद के लिए हजारों की संख्या में लोग हर दिन पहुंच रहे हैं. 

श्रद्धालु कर रहे किन्नर समुदायों से कटे हुए सिक्के की मांग
किन्नर संतों के श्रद्धालु न सिर्फ दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं, बल्कि सुख समृद्धि की कामना के लिए किन्नर संतों से दांत से कटा हुआ सिक्का मांग रहे हैं. किन्नर अखाड़े के संतों का कहना है कि हर दिन यहां पर हजारों श्रद्धालु भक्त आते हैं. वह दर्शन करते हैं, आशीर्वाद मांगते हैं और दांत से कटा हुआ सिक्के का भी आग्रह करते हैं. किन्नर संतों का कहना है कि दांत से काटकर देने वाले सिक्के की डिमांड इतनी ज्यादा रहती है कि उनके पास खत्म हो जाता है. लेकिन फिर भी भक्तों की आस्था और विश्वास को ध्यान में रखते हुए उन्हें दांत से कटा हुआ सिक्का दिया जाता है. 

किन्नर संतो के कटे सिक्के का होता है महत्व
किन्नर संतों का दर्शन कर सिक्का लेने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि दांत से कटा हुआ सिक्का सुख समृद्धि के साथ आर्थिक समृद्धि का मार्ग खोलते हैं इसीलिए यहां पर आकर न सिर्फ किन्नर संतों का दर्शन करते हैं बल्कि उनसे दांत से कटकर सिक्के भी लेकर जाते हैं.

और भी पढ़े:  महाकुंभ में महा ऑफर, दो हजार रुपये में पूरा प्रयागराज घूमने का मौका दे रही सरकार

महाकुंभ 2025 के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Trending news