UP Rain Alert:प्रयागराज में प्रचंड गर्मी, बसंत पंचमी पर कई जिलों में एसी वाला मौसम, बारिश से लौटेगी ठंड?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628873

UP Rain Alert:प्रयागराज में प्रचंड गर्मी, बसंत पंचमी पर कई जिलों में एसी वाला मौसम, बारिश से लौटेगी ठंड?

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में 3 फरवरी को पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. पूरे प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी. उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.  अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा.

UP Weather Update

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. फरवरी महीने में मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. तीखी धूप के बाद अब काले बादल आसमान से बारिश की बौछारें भी होंगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही, पूरे प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने अगले 2 दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव के संकेत दिए हैं. 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना बन सकती है.

अयोध्या सबसे ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को राज्य में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इतना ही रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज 3 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही, पूरे प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 फरवरी को इस क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, सुबह और रात के समय कोहरे की घनी चादर छा सकती है, जिससे दृश्यता में कमी आ सकती है. पश्चिमी यूपी में कहां-कहां हो सकती है बारिश? सोमवार को यूपी के 24 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा, फिरोजाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत में हल्की बारिश हो सकती है. हल्की बारिश और कोहरे के कारण, विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

4 फरवरी को यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. जबकि 5 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना बन सकती है. इस दौरान तेज हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं. कोहरा अभी राहत देने के मूड में नहीं है. लेकिन, 4 फरवरी को कई स्थानों पर चमक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आज 3 फरवरी और 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.

कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, बांदा, वाराणसी, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, फतेहपुर, महोबा समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है.

Trending news