UP Accident News: यूपी में शहर-शहर हादसों का कहर देखने को मिला. इन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 10 लोगों के घायल होने की खबर है. पहला हादसा कानपुर देहात में हुआ और दूसरा सड़क हादसा सीतापुर में हुआ. जानिए पूरी डिटेल
Trending Photos
UP Accident News: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सड़क हादसे हुए. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दस लोग घायल हो गए. इनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पहला हादसा कानपुर देहात में हुआ. जहां महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. जबकि, दूसरा हादसा सीतापुर में हुआ. जहां बोलेरो और ऑटो की टक्कर हो गई. दोनों हादसों के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
महाकुंभ जा रहे कार की टक्कर
दरअसल, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अज्ञात वाहनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में माता-पिता की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, तीन लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के वक्त पूरा परिवार राजस्थान से प्रयागराज जा रहा था. तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई. आनन-फानन में माता-पिता को लेकर बेटा जिला अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. नेशनल हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा जोड़ के पास हादसा हुआ.
सीतापुर में भीषण सड़क हादसा
उधर, सीतापुर में बोलेरो और ऑटो की टक्कर हो गई. इस टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. यह नैमिषारण्य थाना क्षेत्र की घटना है.
यह भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में महिला एआरटीओ को ट्रक से रौंदने का प्रयास, बदमाशों का जानलेवा हमला