Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान,‌ शान से निकले अखाड़ों के जुलूस, आसमान से पुष्प वर्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628814

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान,‌ शान से निकले अखाड़ों के जुलूस, आसमान से पुष्प वर्षा

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. सभी अखाड़े संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.  श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है.  महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान जारी, सबसे पहले नागा साधु, फिर महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े ने लगाई संगम में डुबकी

 

 

mahakumbh 2025 live update
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. त्रिवेणी संगम में अखाड़ों के साथ ही श्रद्धालुओं का भी पावन स्नान चल रहा है.  कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार की शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है.  भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

03 February 2025
08:06 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज: महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "..यह अविश्वसनीय है, इतिहास में पहली बार इतने सारे लोग एक साथ महा स्नान में यह अविश्वसनीय है...हम सब एक हैं हर-हर महादेव!"

 

07:58 AM

Mahakumbh 2025 Live: अखाड़ों का तीसरा अमृत स्नान
देखिए आज दिनभर 
@ZEEUPUK पर

07:53 AM

Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज: महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं रूस से हूं। बहुत ही शानदार...यह मेरा दूसरा कुंभ मेला है। मैं 12 साल पहले यहाँ आई थी.."

07:40 AM

Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज, यूपी | किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है, हम सब बहुत खुश हैं। पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा।"

07:32 AM

Mahakumbh 2025 Live: संगम में डुबकी, सरस्वती की भक्ति 
बसंत पंचमी का महास्नान 
महाकुंभ में क्राउड मैनेजमेंट 
महाकुंभ में क्या करें क्या ना करें

07:21 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज: जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से ही आज हम स्नान कर सके हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!"

07:11 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई।

07:04 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज-बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम से है।

07:00 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम से है।

fallback

06:59 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सूचना... 

06:57 AM

Mahakumbh 2025 LIVE:ऑपरेशन इलेवन से होगा क्राउड मैनेजमेंट
बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन से होगा क्राउड मैनेजमेंट
सीएम योगी के निर्देश पर महाकुम्भ के तीसरे अमृत स्नान के लिए बना स्पेशल प्लान
श्रद्धालुओं के लिए रहेगा वनवे रूट, पांटून पुलों पर नहीं आएगी कोई दिक्कत
त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, बैरिकेडिंग बढ़ाई गई

 

06:56 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: कुंभ मेला में  बसंत पंचमी के स्नान को देखते हुए  7 और IPS अधिकारियों को लगाया है
IPS राजेश सक्सेना ,
IPS त्रिभुवन सिंह
IPS विकाश कुमार वैद्य
IPS SK शुक्ला  
IPS अनिल कुमार पांडे
IPS राजेश श्रीवास्तव
IPS मनीष कुमार शांडिल्य को ड्यूटी में लगाया गया

06:55 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज-अरैल से झूंसी जाने के लिये पुल न. 28 खुला है.  संगम से झूंसी जाने के लिये पुल न.2,4,8,11,13,15,17,20,22,23, और 25 खुला है.  झूंसी से संगम जाने के लिये पुल न. 16,18,21 और 24 खुला है.  झूंसी से अरैल जाने के लिये पुल न.- 27 और 29 खुला है.

 

06:54 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: कुछ अखाड़े स्नान कर शिविर लौटे

त्रिवेणी संगम में अखाड़े अपने निर्धारित समय और कार्यक्रम के अनुसार पावन स्नान कर रहे हैं.  सुबह 5 बजे से ही संगम पर अखाड़ों का जुटना शुरू हो गया था.  कार्यक्रम के अनुसार कई अखाड़े संगम स्नान कर अपने शिविर को लौट चुके हैं.

06:53 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी का महास्नान
संगम में डुबकी, सरस्वती की भक्ति 
आज हमारा अंतिम महास्नान है- रवींद्र पुरी
'6 साल बाद अब अर्धकुंभ में आएंगे' 
बसंत पंचमी के दिन स्नान का बताया महत्व

 

06:50 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा है।

fallback

 

06:48 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ मैनेजमेंट/- संगम में ड्यूटी करने पहुंचे ट्रेनी IPS
प्रयागराज कुम्भ पहुँचे 270 प्रोबेशनर IPS अफसर…जिसमें से 77 महिला IPS अफसर
संगम किनारे भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है, बसंत पंचमी स्नान के लिए रूप रेखा संगम किनारे से तैयार की जा रही है...
हैदराबाद नेशनल अकादमी से भारी संख्या में IPS आए हुए हैं, बसंत पंचमी स्नान के दौरान भी रहेंगे मौजूद...

 

06:42 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा है।

 

06:41 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ मैनेजमेंट/- संगम में ड्यूटी करने पहुंचे ट्रेनी IPS
प्रयागराज कुम्भ पहुँचे 270 प्रोबेशनर IPS अफसर…जिसमें से 77 महिला IPS अफसर
संगम किनारे भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है, बसंत पंचमी स्नान के लिए रूप रेखा संगम किनारे से तैयार की जा रही है...
हैदराबाद नेशनल अकादमी से भारी संख्या में IPS आए हुए हैं, बसंत पंचमी स्नान के दौरान भी रहेंगे मौजूद...

06:37 AM

Mahakumbh 2025 LIVE:  उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11:00 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे. 12:00 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12:55 बजे घाट से वापसी तथा 13:55 बजे षिविर में आगमन है। इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12:05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे. 13:05 बजे घाट पर आगमन तथा 14:05 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी व 15:05 बजे षिविर आगमन होगा। श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 13:25 बजे, घाट पर आगमन 14:25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15:05 बजे तथा षिविर में आगमन 15:55 बजे है.

06:35 AM

Mahakumbh 2025 LIVE:  बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08:25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, घाट पर आगमन का समय 09:25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09:55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे। 10:55 बजे तक यह अखाड़ा अपने शिविर में वापस लौट आएंगे। इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे षिविर से प्रस्थान करेंगे और 10:05 बजे घाट पर पहुँचेगें. स्नान के बाद 10:55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें। यह 11:55 बजे तक शिविर लौटेगें.  अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10:05 बजे षिविर से प्रस्थान करेगें और 11:05 बजे घाट पर आगमन होगा. 11:35 बजे घाट से षिविर हेतु वापसी करेगें. 12:35 बजे षिविर में वापस आ जायेगें.

06:35 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 को अखाड़ा के अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी
श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का षिविर से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 4:50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5:50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6:30 बजे और षिविर में आगमन का समय 7:30 बजे निर्धारित है.  इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का षिविर से प्रस्थान का समय 05:45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6:45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7:25 बजे 
और षिविर में आने का समय 8:30 बजे है.

06:34 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 को अखाड़ा के अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी
महाकुंभनगर- मेलाधिकारी महाकुम्भ श्री विजय किरन आनंद ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 के बसन्त पंचमी स्नान (03 फरवरी 2025) के लिए अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी की है. जिसके अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04:00 बजे निर्धारित किया गया है. घाट पर इनका आगमन 05:00 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 05:40 बजे होगा और 06:40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे.

06:26 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: Mahakumbh: तीसरे अमृत स्नान के लिए 5 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद
महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर संन्यासी, बैरागी और उदासीन के अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. अब तक, 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है 

06:25 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: तीसरे अमृत स्नान पर CM योगी का पोस्ट

बसंत पंचमी का पावन पर्व:CM 'त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी ' 'संगम में पावन अमृत स्नान जारी'

06:24 AM

Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज- संगम से झूंसी जाने के लिये पुल

अरैल से झूंसी जाने के लिये पुल न. 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिये पुल न.2,4,8,11,13,15,17,20,22,23, और 25 खुला है । झूंसी से संगम जाने के लिये पुल न. 16,18,21 और 24 खुला है । झूंसी से अरैल जाने के लिये पुल न.- 27 और 29 खुला है ।

06:20 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में हुए हादसे की जाँच करेगी एसटीएफ प्रयागराज में हुआ हादसा साजिश थी या हादसा, इस एंगल पर करेगी जाँच एसटीएफ

06:19 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: महाकुंभ में पहुंची एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "मैं (अमृत स्नान के लिए) बहुत उत्साहित हूं... यह मेरे लिए नया अनुभव है। मैं यहां आकर बहुत आभारी हूं..

06:18 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "...स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा। सभी सुखी रहें। सभी को आशीर्वाद...जनता को स्नान करने का अवसर मिले यही हमारा प्रयास है..."

06:12 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: Mahakumbh: सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई बसंत पंचमी के मौके पर हो रहे तीसरे अमृत स्नान के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई."

06:11 AM

Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates:  प्रयागराज: आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं।

06:05 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज | जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "...मैं विश्व कल्याण के लिए, सशक्त भारत के लिए, शिक्षित भारत के लिए पावन स्नान के लिए जा रहा हूं...हम पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता भी पैदा करना चाहते हैं...PM मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय हैं..."

fallback

06:04 AM

Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates:  प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए पहुंच रहे हैं

 

06:04 AM

Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए पहुंच रहे हैं।

05:56 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

fallback

 

05:52 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज | बसंत पंचमी के अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का जुलूस 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहा है।

05:51 AM
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान
बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान 
संगम के लिए निकलेगी अखाड़ों की टोली 
भगदड़ हादसे के बाद सुरक्षा बेहद सख्त 
05:47 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान
भव्य अमृत स्नान,दिव्य ज्ञान
लाखों की संख्या में श्रद्धालु 
05:44 AM
 Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए नागा साधु त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं।
fallback
05:43 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़े अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, आज 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई.

05:43 AM

Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज- बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए नागा साधु त्रिवेणी संगम के घाटों पर एकत्र हुए। 

05:39 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान

प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र से है।

fallback

05:37 AM

Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

Trending news