मथुरा में बांके बिहारी को लगाया गया गुलाल, बसंत पंचमी से फागुन तक ब्रज में उड़ेगा अबीर गुलाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628778

मथुरा में बांके बिहारी को लगाया गया गुलाल, बसंत पंचमी से फागुन तक ब्रज में उड़ेगा अबीर गुलाल

Mathura News: कल बसंत पंचमी से ब्रज में होली की शुरुआत हो जाएगी. यहां पर होली की शुरुआत बसंत पंचमी से शुरु हो जाती है. इसको लेकर पूरी हो चुकी हैं. बसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी  ‘हुरियार’ के रुप में दर्शन देंगे.

 

 

फाइल फोटो

Mathura News: कल देशभर में बसंत पंचमी का त्‍योहार मनाया जाएगा. मथुरा-वृंदावन में बसंत पंचमी को खास अंदाज में मनाते हैं. वजह इसी दिन से शुरू होने वाली होली है. दरअसल, मथुरा-वृंदावन समेत पूरे ब्रज क्षेत्र में बसंत पंचमी से होली सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है. 40 दिनों तक चलने वाली होली का उल्‍लास बसंत पंचमी से ही छा जाता है. 

40 दिवसीय होली की शुरुआत 
बसंत पंचमी से ही ब्रज में 40 दिवसीय होली की शुरुआत हो जाती है. वहीं, ठाकुरजी ने वसंती वस्त्र धारण कर लिए हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश मंदिर में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीकेशवदेवजी महाराज ने दिव्य वसंती वस्त्र धारणकर भक्‍तों को दर्शन दिए. इस दौरान देश-विदेश से आए श्रद्धालु आनंदित हो गए. 

गर्म वस्‍तुओं का भोग बंद 
साथ ही श्रद्धालुओं को पीले बेर, केसरिया चावल, रेबड़ी आदि का प्रसाद वितरण किया गया. श्रीकृष्ण जन्मस्थान की होली का शुभारंभ हो गया है. मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में ठाकुरजी के समक्ष अबीर गुलाल धराया गया. अब से ठाकुरजी को को गर्म वस्तुओं का भोग बंद हो जाएगा. गर्म पोशाक भी उतरना शुरू हो जाएगा. ठाकुरजी को पीले वस्त्र धारण कराए गए. वहीं, पड़वा के दिन से रसिया गायन सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक चलता रहेगा. 

लाडलीजी मंदिर में उमड़ी भक्‍तों की भीड़ 
बरसाना में रविवार को रंगीली होली महोत्सव का शुभारंभ बृषभान नंदनी के चरणों में गुलाल अर्पित कर किया गया. लाडलीजी मंदिर में गोस्वामियों द्वारा होली के प्रतीक के रूप में डांढ़ा गाड़ा गया. बसंती फूलों के बंगले में विराजमान होकर वृषभानु दुलारी ने भक्तों को दर्शन दिए. 

40 दिनों तक चलेगा फाग महोत्सव
बताया गया कि ब्रज में फाग महोत्सव 40 दिनों तक चलेगा. इस दौरान ब्रज में जगह-जगह होली खेली जाएगी. लठामार होली की प्रथम चौपाई महाशिवरात्रि 26 फरवरी व द्वितीय चौपाई लड्डू होली के दिन सात मार्च को लाडलीजी मंदिर से लेकर रंगेश्वर महादेव तक निकाली जाएगी. 

 

यह भी देखें : Banke Bihari Video: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की बाढ़, लंबी कतारों में खड़े होकर की पूजा

यह भी पढ़ें : बनारस के संगीतकार कृष्णकांत शुक्ल, मथुरा के उद्यमी हिमांशु गुप्ता समेत छह को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, देखें लिस्ट

Trending news