Prayagraj News : महाकुंभ में मुलायम की मूर्ति पर क्या काम वहां के संतो के हत्यारों की मूर्ती लगाई जा रही है. अखाड़ा परिषद के सदस्य ने कहा कि आज वो दिन याद आ गया जिसने कार सेवकों को को गोली से मरवाया था.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम की मूर्ति पर महाभारत अखाड़ा परिषद के भड़का और बोला मुलायम संतो ने हत्यारे, महाकुंभ में मुलायम की मूर्ति का क्या काम, मूर्ति देख हो रही पीड़ा कार सेवको की हत्या का प्राश्चित करना चाहती सपा तो मथुरा में कन्हैया को ईदगाह से जमीन दिलाये. महाकुंभ में मूर्ति पर महाभारत की शुरुआत हो गई है. समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के समर्थको ने मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाई तो अखाड़ा परिषद भड़क गया है.अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने कहा आज जख्म हरे हो गए मन में भारी पीड़ा है संतों में नाराजगी है शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं
महाकुंभ में संतों के हत्यारे की मूर्ति लगाई जा रही है जिसने कार सेवकों को गोली से मरवाया उसका महाकुंभ में क्या काम मूर्ति लगाने से प्रायश्चित नहीं होगा. समाजवादी पार्टी का बस चले तो वह आजम खान की भी मूर्ति लगवा दें यदि प्राश्चित सपा चाहती है तो मथुरा में अयोध्या की तरह कन्हैयालाल का मंदिर बनवाए ईदगाह से जमीन दिलवाएं.
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आज वह दिन याद आ गए जब अयोध्या कार सेवा में गए हुए थे और सिर में घाव आया था निशाना दिखाते हुए कहा आत्मा आहत हो रही है. संतो में कार सेवको के परिजनों में आक्रोश देखने को मिला.