Allahabad High Court: 8 साल पहले गाजियाबाद शहर के सिहनी गेट थाना क्षेत्र का है. 2016 में गाजियाबाद के राजनगर निवासी कारोबारी सत्येंद्र त्यागी ने एफआईआर दर्ज कराई और ये आरोप लगाया गया था रेमो डिसूजा ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
Trending Photos
Choreographer Remo Dsouza case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को बड़ा झटका दिया है. 2016 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में सरकार ने ट्रायल कोर्ट से जारी तलबी आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. अब रेमो डिसूजा के वकील विजित सक्सेना को गाजियाबाद ट्रायल कोर्ट में पेश होना होगा. न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा की अदालत ने यह आदेश सुनाया है.
अमर मस्ट डाई
यह मामला 8 साल पहले गाजियाबाद शहर के सिहनी गेट थाना क्षेत्र का है. 2016 में गाजियाबाद के राजनगर निवासी कारोबारी सत्येंद्र त्यागी ने एफआईआर दर्ज कराई और ये आरोप लगाया गया था कि डिसूजा ने 2016 में अपनी आगामी फिल्म 'अमर मस्ट डाई' को फाइनेंस करने के लिए पांच करोड़ रुपये का निवेश करने का सुझाव दिया था. रेमो ने फिल्म की रिलीज के बाद दोगुना 10 करोड़ रुपये वापस देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कारोबारी ने अपने दिए पैसे वापस मांगे, तो डिसूजा ने अंडरवर्ल्ड डॉन प्रसाद पुजारी से धमकी दिलाई थी.
आरोप पत्र को नहीं दी चुनौती
2020 में, मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने रेमो के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. बाद में, ट्रायल कोर्ट ने डिसूजा के आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए तलबी आदेश और फिर गैर जमानती वारंट जारी किया. रेमो इसके खिलाफ हाईकोर्ट गया था. डिसूजा ने आरोप पत्र को चुनौती नहीं दी, इसलिए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. वहीं अंडरवर्ल्ड डॉन प्रसाद पुजारी, जो 20 साल से फरार था, चीन से मुंबई लाया गया
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धमकी
अंडरवर्ल्ड डॉन प्रसाद पुजारी, जो कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धमकी देने का आरोप लगा था, जो पिछले दो दशक से फरार है. इसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस भी भेजा गया था. 23 मार्च 2024 को पुजारी को चीन से भारत लाया गया. मुंबई में प्रसाद पुजारी पर हत्या और रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज हैं. प्रसाद पुजारी डॉन कुमार पिल्लई और छोटा राजन गैंग का पूर्व सदस्य था. रेमो डिसूजा और प्रसाद पुजारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 386 के तहत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई. जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच ने आदेश दिया.
और पढ़ें- बिल्डरों पर करम और किसानों पर सितम, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम नोएडा को किस आदेश पर लगाई फटकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 9 स्थायी जज, सुप्रीम कोर्ट की मुहर के बाद आज शपथग्रहण