Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड की सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए पुलिस के साथ NDRF, SDRF और NHAI ने पूरी ताकत झोंक दी है. आइए जानते हैं राहत कार्यों में जुटे अफसरों का क्या कहना है.
Trending Photos
रामानुज/सुरेंद्र डसीला/देहरादून: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का सब्र अब जवाब देता दिख रहा है.मलबे के बीच पाइप डालने का काम भी पूरा करने की जद्दोजहद तेज है. उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मामले में एनएचआई डीसीएल के डायरेक्टर अंशु मनीष,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार मोर्चा संभाले हुए हैं. इन तीनों अधिकारियों के हाथों में 40 मजदूरों की जिंदगी दिख रही है.
पिछले छह दिनों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का सब्र अब जवाब देता दिख रहा है. सोमवार रात सिलक्यारा टनल में NDRF ने टनल से लोगों को रेस्क्यू करने का मॉक ड्रिल किया गया. उत्तरकाशी की टनल में रेस्क्यू लगातार जारी है. उत्तराखंड पुलिस एसडीआरएफ के जवान इस बचाव कार्यों में पिछले 6 दिनों से लगे हुए हैं. ज़ी मीडिया से खास बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया '' मशीन ने अब तक 24 मीटर से ज्यादा ड्रिल कर लिया है और पाइप अंदर डाले गए हैं. सुबह कुछ दिक्कत आई थी लेकिन अब फिर से कार्य शुरू हो चुका है. लगातार टीम में कार्य कर रही है, जो लोग अंदर फंसे हुए हैं उनके लिए पूरे प्लान तैयार किए गए हैं डॉक्टर का भी अरेंजमेंट किया गया है.''
NHAI ने झोंकी ताकत
एनएचआई डीसीएल के डायरेक्टर अंशु मनीष का कहना है कि ''अभी तक 24 मीटर पाइप को मलबे में डाला जा चुका है. एक नई मशीन इंदौर से एयरलिफ्ट की जा रही है. उनका कहना है कि लगातार ऑपरेशन चल रहा है.''
SDRF ने संभाला मोर्चा
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मामले में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग NDRF SDRF समेत आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू के बारे में ACS राधा रतूड़ी ने अधिकारियों से पूरा अपडेट लिया. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर कार्यकारी अधिकारी डीआईजी राजकुमार नेगी ने बताया की तमाम टीम में रेस्क्यू कार्य कर रही हैं. उम्मीद है जल्द से जल्द सभी लोगों को निकाल दिया जाएगा.
परिजनों को चिंता
टनल में फंसे गब्बर सिंह नेगी के भाई ने शुक्रवार को कहा जिस तरह से काम का चल रहा है ऐसे में तेजी आनी चाहिए. बिहार के रहने वाले दीपक के परिजन भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं. दीपक टनल में ऑपरेटर के तौर पर काम करते हैं,वह फंसे हुए हैं. उनके परिजन उनके मामा निर्मला का कहना है कि जिस तरह से काम का चल रहा है. इसमें और तेजी आनी चाहिए. फिलहाल उन्होंने भी पाइप के जरिए दीपक से बातचीत की.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले चौधरी अपने बेटे मनजीत को हौसला दे रहे हैं. उनका कहना है कि लगातार उनसे बातचीत हुई है. बेटे ने भी कहा है कि आप चिंता मत कीजिए हम बाहर निकलेंगें, तो इस तरह से पिता ने अपने बेटे को बेटे ने अपने पिता को हौसलअफजाई किया है फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Watch: नहाय, खाय से हुई छठ महापर्व की शुरुआत, देखें कैसे सज रहे घाट और बाजार