मुरादाबाद की नामी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र ने किया सुसाइड, सालभर में चौथी आत्महत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2544128

मुरादाबाद की नामी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र ने किया सुसाइड, सालभर में चौथी आत्महत्या

Moradabad News: मुरादाबाद के यूनिवर्सिटी में पैरा मेडिकल के छात्र अतुल तिवारी ने न्यू बॉयज हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे पहले भी 2024 में टीएमयू में आत्महत्या की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. 

 

Moradabad News

Moradabad News/ आकाश शर्मा: युपी के मुरादाबाद के यूनिवर्सिटी से फिर चौकान्ने वाला मामला सामने आया है, आपको बता दे कि वाराणसी के रहने वाला अतुल ने तिवारी ने न्यू बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. ये जानकर आपको और भी हैरानी होगी कि 2024 में ही अब तक 4 ऐसे मामले आ चुके हैं. टीएमयू में लगातार हो रही आत्महत्याओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पैरा मेडिकल बी.आर.आई.टी. प्रथम वर्ष के छात्र अतुल तिवारी ने न्यू बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर और मीडिया प्रभारी डॉ. एम. पी. सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए इसकी पुष्टि की और कहा कि अतुल का अकादमिक रिकॉर्ड सही था, लेकिन उसने आत्महत्या क्यों की, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है. 

इससे पहले भी आत्महत्या की घटनाएं 
गौरतलब है कि टीएमयू में इससे पहले भी आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 2024 में ही अब तक तीन अन्य आत्महत्या की घटनाएं हुई हैं. 9 जून को आगरा के बीबीए छात्र अक्षत जैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. 1 जुलाई को यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अतिथि मल्होत्रा ने अपनी जान दे दी थी. इसके बाद 4 जुलाई को एमडी के छात्र ओशो राग चौधरी ने चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी.

इसे भी पढे़: Bijnor News: खूंखार कुत्ते ने मासूम बच्चे को नोंच डाला, गंभीर हालात में दिल्ली रेफर

 

Trending news