Hapur News: जंगल में नाचते दिखा सांपों का झुंड, गांव वालों ने की खुदाई तो मिला प्राचीन शिवलिंग, होने लगी पूजा और दुग्धाभिषेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2654069

Hapur News: जंगल में नाचते दिखा सांपों का झुंड, गांव वालों ने की खुदाई तो मिला प्राचीन शिवलिंग, होने लगी पूजा और दुग्धाभिषेक

Hapur Latest News : उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले से एक खबर सामने आई है. जिसमें हापुड़ में खुदाई के दौरान एक शिवलिंग मिला है. जिसे देख लोगों में भोले बाबा के प्रति आस्था उमड़नी अभी से शुरू हो गई है. जानिए पूरा मामला क्या है? 

 

AI photo

Hapur News Hindi \ Abhishek Mathur : महाशिवरात्रि आने में अभी कुछ ही दिन बचे हैं वहीं उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में एक खुदाई के दौरान एक शिवलिंग मिलने से श्रद्धालुओं में भोले बाबा के प्रति आस्था उमड़नी अभी से ही शुरू हो गई है. यहां बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर स्थित जंगलों में स्थानीय लोगों ने जब जमीन पर सांपों का एक झुंड देखा, तो गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई. 

खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग 
इसी बीच सर्प वाली जगह की खुदाई की गई, तो वहां से करीब एक फीट का शिवलिंग मिला. गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की खबर पूरी तरह से फैल गई. जिससे गांव में घर-घर से लोग शिवलिंग की पूजा पाठ करने के लिए वहां आए. दूर-दूर से भी श्रद्धालु आकर शिवलिंग की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं.

बाबूगढ़ के राजेंद्र सिंह का कहना है 
बाबूगढ़ के रसूलपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपनी दिनचर्या पर निकले ही थे, कि तभी उन्होंने गांव में एक जगह जमीन पर एक साथ सांपों का झुंड देखा. इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी, तो काफी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने वहां से सांपों को हटाने के बाद जमीन के अंदर खुदाई करनी शुरू कर दी. राजेंद्र सिंह ने बताया की खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एक शिवलिंग मिला है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में विशालकाय अजगर के बाद बारहसिंघा की दहशत, लखमी विहार से शास्त्री नगर तक वन विभाग का सर्च ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- मेरठ में अजगरों से भरी सुरंग मिली, 20-30 फीट तक लंबे अजगरों ने कई शिकार कर डाले, दहशत में मोहल्ले

यह भी पढ़ें- हनुमान गढ़ी की खुदाई में निकला 'शिवलिंग', पुराने मंदिर के जीर्णोद्वार में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई में 'चमत्कार'

 

 

 

Trending news