Meerut News: मुझ से शादी नहीं किया तो उठवा लूंगा, मेरे पास तुम्हारे फोटो और चैट....मेरठ की महिला जज को यह धमकी दी है महाराष्ट्र के रहने वाले एक युवक ने जो खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताता है. जिसके बाद महिला जज ने मेरठ के थाना सिविल लाइन्स में FIR दर्ज कराई है.
Trending Photos
Meerut/Paras Goyal: मेरठ की महिला जज को महाराराष्ट्र के युवक द्वारा शादी के लिए धमकाने और किडनेप करने की धमकी का मामला सामने आया है. मेरठ के थाना सिविल लाइन्स में बुधवार 15 जनवरी को श्रीमती वंदना सागर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी हिमांशु मारुति देवकते (फिलहाल निवासी हैदराबाद) खिलाफ 9 धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कराया है कि उनकी बेटी (न्यायिक मजिस्ट्रेट, मेरठ न्यायालय) का उत्प्रीड़न कर रहा है. FIR में नामजद हिमांशु के अलावा उसके एक अज्ञात दोस्त को भी आरोपी बनाया गया है.
पुलिस FIR में क्या बताया गया
FIR में महिला जज की मां ने बताया कि पिछले दिनों उनकी बेटी जो मेरठ कोर्ट में जज है, उसे इंस्टाग्राम पर किसी हिमांशु की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी जिसने खुद को सिविल जज बताया हुआ था. सिविल जज समझ कर उनकी बेटी ने उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. फिर हिमांशु ने अपनी जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि सिविल जज के साथ साथ वो हैदराबाद बेस्ड एक बड़ा इंडस्ट्रियलिस्ट भी है, शराब के कारोबार सहित उसकी कई इंडस्टी हैं. उसने कुछ ऐसे कागजात, पोस्ट और देश विदेश की मीडिया रिपोर्ट शेयर की जो उसे इंडस्ट्रियलिस्ट दर्शा भी रही थी.
हैदराबादी युवक ने महिला जज को फंसाया !
कुछ दिन बाद उसने महिला जज को शादी करने का ऑफर किया. उसने बताया कि वह किसी काम से दिल्ली आ रहा है जहां वो उससे मिलना चाहता है. दिल्ली में हिमांशु इंडिया गेट के पास लाल बत्ती की इनोवा कार लेकर आया और महिला जज से मिला, इस दौरान उसने महिला जज के अपने साथ यह कहकर फोटो खींच लिये कि उसे ये फोटो अपने माता-पिता को दिखाने हैं.
महिला जज को हुआ हिमांशु पर शक
महिला जज को हिमांशु का कुछ व्यवहार पसंद नहीं आया और दिल्ली स्थित यूपी सदन चली गई. हिमांशु भी काफी देर यूपी सदन के रिसेप्शन पर रुक कर उससे मिलने की फिराक में रहा. हिमांशु के यूपी सदन से चले जाने के बाद कामाक्षी टैक्सी लेकर वापस मेरठ आ गई, लेकिन हिमांशु कामाक्षी से पहले ही मेरठ उसकी सरकारी जज कॉलोनी में पहुंच गया और सिक्योरिटी को अपने साथ उसकी फोटो दिखाकर खुद को कामाक्षी का पति बताते हुए कॉलोनी में एंट्री ले ली, और लॉन में पहुंचकर कुछ तस्वीरें लेने लगा. इतने में कामाक्षी भी पहुंच गई और उसने हिमांशु को तुरंत वापस जाने के लिए कहा मगर हिमांशु ने शोरशराबा कर तमाशा खड़ा कर दिया और कामाक्षी को धमकी दी कि चुपचाप उससे शादी करके उसके साथ चले नहीं तो अंडर वर्ल्ड और बॉलीवुड में अपने संबंधों के बल पर वो उसके परिवार को बर्बाद कर देगा. हिमांशु ने महिला जज का चेहरा बिगड़ने और बदनाम करने की धमकियां भी दी.
वीडियो वायरल कर महिला जज को धमकी
आरोप है कि हिमांशु ने महिला जज के साथ अपने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर डालकर उसे बदनाम करने की कोशिश की है. हिमांशु सोशल मीडिया पर पोस्ट किये एक वीडियों में महिला जज के साथ फिजिकल रिलेशन का भी दावा कर रहा है. इतना ही नहीं हिमांशु ने वीडियो पोस्ट कर महिला जज को धमकी दी है कि ये उसका आखिरी वीडियो है इसके बाद अगर उसके साथ या उसके परिवार के साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए महिला जज जिम्मेदार होगी. उसने अपील की है कि उसका फैमली मैटर है इसलिए महिला जज कोई साथी जज इसमें हस्तक्षेप न करे.
बता दें कि महिला जज मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं और अभी मेरठ की जज कॉलोनी के सरकारी आवास में रहती हैं. और मेरठ न्यायालय में ACJM 3 (additional chief judicial magistrate) के पद कार्यरत हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कर ली इंगेजमेंट! UP की सांसद संग सगाई की खबरें वायरल