Meerut News: मेरठ में पिछले दिनों अजगर घूमते देखे गए थे. अब हिरण आबादी वाले इलाकों में घुस आए तो यहां के निवासी दहशत में आ गए हैं. वन विभाग रेस्क्यू अभियान चला रही है.
Trending Photos
Meerut News: मेरठ में अजगर के बाद हिरण आबादी वाले इलाके में घुस गए. लखमी विहार, शास्त्रीनगर और मंगल पांडेय नगर में हिरण के घुसने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. इस पर वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान चलाया. हालांकि, एक भी हिरन को पकड़ा नहीं जा सका. वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 9917909004 जारी किया है.
मेरठ में दहशत में लोग
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के लखमी विहार में अनिल शर्मा का घर है. अनिल शर्मा ने घर में ही एक गार्डन बना रखा है. रविवार को अचानक उनके गार्डन में एक हिरण घुस गया. घरवालों ने जब गार्डन में पत्तों की आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा. देखा तो बाहर एक हिरण यहां से वहां घूम रहा था. हिरण को देखकर परिवार ने पहले उसका वीडियो बनाया. इसके बाद हिरण घबराकर यहां वहां भागने लगे.
पांच दिन पहले भी देखा गया था
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन हिरण को पकड़ नहीं जा सका. हिरण फिर वहीं कीर्ति पैलेस और लखमी विहार के इलाके में ही भाग गया. बता दें कि अभी 5 दिन पहले भी लोगों ने सेंट्रल मार्केट से लखमी विहार की तरफ एक बारहसिंघा देखा था. सुबह यह बारहसिंघा सड़कों पर घूमता मिला था. बाइक पर जा रहे एक दूध विक्रेता ने सबसे पहले बारहसिंघा को देखा. उसके पीछे कुत्ते लगे थे. कुत्ते उसे दौड़ा रहे थे. इसके कारण बारहसिंघा काफी घबराया हुआ था.
वीडियो बनाकर किया था वायरल
दूध वाले ने जब बारहसिंघा को सड़क पर दौड़ते देखा तो उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम उस दिन बारहसिंघा को रेस्क्यू नहीं कर पाई. माना जा रहा है कि आज रविवार को जो हिरण अनिल शर्मा के घर में घुसा है वो वही बारहसिंघा है जिसे लोगों ने हिरण समझा है. इसे अब तक वन विभाग की टीम पकड़ नहीं सकी है.
पिछले दिनो मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-2 के घने पेड़ों वाले सुनसान इलाके में सुरंगनुमा जगह मिली थी. इसमें करीब 7-8 फीट लंबा अजगर देखा गया था. इससे पहले 12 फीट और 30 फीट लंबे अजगर भी देखे जा चुके हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम ने पहले अजगर को पकड़ लिया था, लेकिन 30 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में नाकाम रही. अब तीसरी बार विशालकाय अजगर दिखाई देने से लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें : सुरंग से निकला विशालकाय अजगर लापता, मेरठ की कॉलोनियों में लगे पोस्टर, आबादी वाले इलाकों में अलर्ट
यह भी पढ़ें : मेरठ के शातिर कबूतर चोर, रातोंरात 10 लाख कीमत के चार सौ कबूतर उठा ले गए, CCTV को भी चकमा दिया