Etah Latest News: एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर महिला जिला पंचायत सदस्य की शादी का कार्ड बट चुका था, लेकिन लड़को वालों ने शादी तोड़ दी. आइए जानते है इसके पीछे क्या वजह है?
Trending Photos
Etah Hindi News: देश की आजाद हुए करीब 78 साल हो गए. आज भी भारत में दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप बनी हुई है, और इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सामने आया है. यहां वार्ड 30 से महिला जिला पंचायत सदस्य की शादी महज कुछ पैसों और एक स्कॉर्पियो कार के कारण टूट गई. उनके परिवार ने एसएसपी से शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है.
15 लाख में तय हुआ था विवाह
थाना बागवाला के गांव मानिकपुर निवासी रमेश चंद्र ने अपनी बेटी का विवाह अंकित कुमार के साथ तय किया था. शादी का कुल खर्च 15 लाख रुपये तय हुआ था. 3 दिसंबर 2024 को जिला पंचायत कार्यालय में दोनों की पहली मुलाकात कराई गई, और फिर 15 दिसंबर को पक्की रस्म अदा की गई, जिसमें लड़के को 5 लाख रुपये नकद दिए गए. इसके बाद 20 दिसंबर को गोदभराई की रस्म रखी गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर लड़के वालों ने आने से इनकार कर दिया.
स्कॉर्पियो कार न मिलने पर लड़के वालों ने किया इनकार
लड़के वालों ने साफ कह दिया कि अगर स्कॉर्पियो कार नहीं दी गई, तो शादी नहीं होगी. लड़की के परिवार ने इतनी बड़ी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, लेकिन लड़के वाले अपनी जिद पर अड़े रहे.
शादी के कार्ड बंट चुके थे, हलवाई और अन्य तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं, लेकिन दहेज की लालच के चलते रिश्ता तोड़ दिया गया.
पुलिस की प्रतिक्रिया
लड़की के पिता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर तहरीर मिलती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने पति का काटा प्राइवेट पार्ट