UP Budget 2025: मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 100 करोड़, मिर्जापुर विंध्यावासिनी मंदिर के लिए सरकार ने खोला खजाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653638

UP Budget 2025: मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 100 करोड़, मिर्जापुर विंध्यावासिनी मंदिर के लिए सरकार ने खोला खजाना

UP Budget 2025: योगी सरकार ने मथुरा और मिर्जापुर के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. यूपी सरकार के 9वें बजट में मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सरकार ने मिर्जापुर विंध्यावासिनी मंदिर को क्या दिया?

UP Budget 2025

UP Budget 2025: योगी सरकार ने अपना 9वां बजट पेश कर दिया है. यह 8 लाख करोड़ से ज्यादा का महाबजट है. जिसमें मथुरा-वृंदावन और मिर्जापुर के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर मथुरा-वृन्दावन कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है. इसके लिए सरकार ने जमीन खरीदने के लिए 100 करोड़ देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही और मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

इन मंदिरों के लिए ऐलान
योगी सरकार के बजट में मिर्जापुर के विंध्यवासिनी धाम के लिए भी ऐलान किए गए हैं. योगी सरकार मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ और जन सुविधा स्थलों को विकसित करेगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है. वहीं. बजट में वृहद निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. जनोपयोगी संरक्षित मन्दिरों के जीर्णोद्वार और दोबारा निर्माण के लिए 30 करोड़ का बजट देने का ऐलान वित्त मंत्री ने किया है. सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना की जाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार 100 करोड़ रुपये देगी.

UP Budget 2025: यूपी में 3 करोड़ किसानों को 80 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि, 10 लाख किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा

पर्यटकों को लेकर वित्त मंत्री का दावा
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2024 में जनवरी से दिसम्बर तक यूपी में कुल 65 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए, जिनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख है. योगी सरकार के बजट में मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिये 400 करोड़ रुपये, अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन अवस्थपना सुविधाओं के विकास के लिये 150 करोड़ रुपये, मथुरा में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 125 करोड़ रुपये तथा नैमिषारण्य में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें: UP Budget 2025 For Women: यूपी में 31 लाख लखपति दीदी बनीं, बीसी सखी योजना से 96 लाख परिवारों को बंपर लाभ

Trending news