Mathura News: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर विवाद छिड़ा है. इसबीच प्रेमानंद महाराज के आश्रम की ओर से एडवाइजरी जारी किसी भी तरह की धन उगाही करने वालों से सावधान रहने को कहा है.
Trending Photos
Mathura News: वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें आश्रम के नाम पर धन उगाही करने वालों से सावधान रहने की अपील की गई है. एडवाइजरी में बताया गया कि है कि प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की कोई और शाखा नहीं है. न ही आश्रम की ओर से किसी तरह के रुपयों की मांग जा रही है. ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
एडवाइजरी में क्या?
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, आश्रम के नाम पर ठगने वाले लोगों से सावधान रहें. एडवाइजरी में लिखा है, श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम वृंदावन की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा नहीं है. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार की भूमि, फ्लैट, प्लॉट एवं भवन निर्माण का कोई काम नहीं चल रहा है. साथ ही आश्रम का कहीं भी किसी भी प्रकार का होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल, चिकित्सालय, गुरुकुल और विद्यालय भी नहीं है. ऐसे में इनके नाम पर अगर कोई पैसा मांगता है तो सावधान रहें.
आश्रम की कोई गौशाला भी नहीं
इतना ही नहीं एडवाइजरी में कहा गया है कि आश्रम की कोई भी गौशाला नहीं है. आश्रम की किसी प्रकार की कण्ठी-माला, छवि, पूजा-श्रृंगार सामग्री आदि की कोई भी दुकान नहीं है. आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं किया जाता है. आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में सम्मलित होना एकदम निःशुल्क है. इसके लिए एक दिन पहले आश्रम में आकर नाम लिखवाना अनिवार्य है. अगर इसके लिए कोई रुपये मांगता है सावधान रहें.
आश्रम से लें सही जानकारी
प्रेमानन्द गोविंद शरण जी महाराज और श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम का नाम जोड़कर कोई भी व्यक्ति, शिष्य परिकर संत वेषधारी अगर आपको भ्रमित करता है तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान व सतर्क रहें. ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. सही जानकारी श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से ही प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें : दुकानदारी हुई मंदी तो भक्त भी निराश, प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद होने की दोहरी मार
यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में अपराधियों को मारने वाला भी पापी? परेशान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने प्रेमानंद महाराज से पूछा सवाल, मिली अनोखी सलाह