Lucknow News: एक-दूसरे की हो गईं दो लड़कियां, किसान परिवारों की बेटियों ने रचाया समलैंगिक विवाह, मोबाइल से घर भेजा मैसेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2637926

Lucknow News: एक-दूसरे की हो गईं दो लड़कियां, किसान परिवारों की बेटियों ने रचाया समलैंगिक विवाह, मोबाइल से घर भेजा मैसेज

Lucknow Latest News: उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर से एक समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है जिसमें दो सहेलियों ने समलैंगिक शादी कर ली है उनका कहना है कि उनका परिवार से कोई मतलब नहीं है जानिए पूरा मामला क्या है? 

 

Lucknow News: एक-दूसरे की हो गईं दो लड़कियां, किसान परिवारों की बेटियों ने रचाया समलैंगिक विवाह, मोबाइल से घर भेजा मैसेज

Lucknow News Hindi: उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर से एक समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है जिसमें निगोहा थाना क्षेत्र की रहने वाली 2 सहेलियों ने समलैंगिक शादी कर ली है. दोनों युवतियां घर से मंदिर का बोलकर निकली थी इसके बाद ही वह दोनों लापता हो गई. दोनों के परिवार वाले दोनों की तलाश में जुटे हुए है इसी बीच दोनों सहेलियों के परिवार वालों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया है इस पर एक सहेली ने समलैंगिक विवाह करने का एक एफिडेविट और फोटो परिवार वालों को भेज दिया इसके बाद परिवार वालों ने निगोहा थाने क्षेत्र में शिकायत दर्ज की है. 

पुलिस ने किया संपर्क 
पुलिस ने दोनों सहेलियों से संपर्क करके उनसे बात की है इस पर दोनों युवतियों ने बताया है कि वे अपनी मर्जी से समलैंगिक विवाह कर चुकी हैं. अब उन्हें घर वालों से कोई मतलब नहीं है. पुलिस से बातचीत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी 24 साल की बेटी मंगलवार की सुबह घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी इसके बाद वह लौटी ही नहीं है. 

दोनों से परिवार वालों ने तोड़ा नाता 
जब उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसने दिल्ली में रह रहे अपने भाई को वाट्सएप किया उसके पास शादी के कागजात भेजे है उसने अपने भाई को बताया कि उसने अपने पास के गांव की रहने वाली अपनी सहेली से साल 2021 में समलैंगिक विवाह कर लिया था. अब वह सहेली के बिना नहीं रह सकती है. पिता के काफी समझाने पर भी युवती नहीं मानी इस पर परिवार वालों ने भी दोनों से नाता तोड़ लिया है. 

दोनों सहेलियों का कहना है
दोनों सहेलियों का कहना है कि परिवार के लोग उनके रिश्ते में दखल न दें. वहीं परिवार की ओर से गुरुवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को दोनों सहेलियों को थाने बुलाया गया है उनका कहना है कि उनका परिवार से कोई मतलब नहीं है इस मामले में एसओ निगोहा अनुज तिवारी ने बताया कि दोनों सहेलियों के पास से शादी का कोई सबूत नहीं मिला है. दोनों लड़कियां बालिग हैं. वे अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ रह रहीं हैं.

Trending news