फिल्म में लीड रोल का लालच पूर्व सीएम की बेटी को पड़ा भारी, आरुषि को लगा चार करोड़ का चूना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2637785

फिल्म में लीड रोल का लालच पूर्व सीएम की बेटी को पड़ा भारी, आरुषि को लगा चार करोड़ का चूना

Dehradun Hindi News: उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पूर्व सीएम की बेटी से साथ धोखाधड़ी की गई. इस मामले में दो लोगों के  खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आइए जानते है कैसे हुई ठगी? 

Uttarakhand News, CM Ramesh Pokhriyal Nishank, Aarushi Nishank

Dehradun Hindi News: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषी निशंक के साथ 4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यह ठगी उन्हें बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल दिलाने के नाम पर की गई. इस मामले में मुंबई के निवासी मानसी वरुण और वरुण प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

कैसे हुई ठगी?
आरुषी निशंक को आरोपियों ने एक फिल्म में लीड रोल देने का लालच दिया. इसके बदले उन्होंने 5 करोड़ रुपये की डिमांड रखी और दावा किया कि फिल्म बनने के बाद उन्हें तीन गुना मुनाफा होगा. इस प्रस्ताव से प्रभावित होकर आरुषी ने करीब 4 करोड़ रुपये आरोपियों को दे दिए. लेकिन न तो उन्हें फिल्म मिली और न ही पैसे वापस मिले. 

मामला पहुंचा पुलिस तक
जब लंबे समय तक कोई नतीजा नहीं निकला और आरुषी को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. 

और पढे़ं: शिकायतकर्ता की शिकायत पर नपे सब इंस्पेक्टर, SSP ने दो पुलिसवालों को दिया ऐसा सबक की बाकी पुलिसवाले भी कांपेगे

कार से बूट में उतरे शख्स के पास मिला कारतूसों का जखीरा, देहरादून से मेरठ सप्लाई करते UP STF ने दबोचा

Trending news