Milkipur upchunav result declared: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. 8 साल बाद भाजपा जीत की ओर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश बीजेपी की जीत से तिलमिलाए हुए हैं. अयोध्या मिल्कीपुर पर अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं. पढ़िए किस नेता ने क्या कहा...
Trending Photos
Milkipur upchunav result declared: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 65,000 से अधिक मतों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. यह जीत भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही, क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.
मिल्कीपुर हार पर क्या बोले अखिलेश यादव- पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है। ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।
मिल्कीपुर जीत पर क्या बोले सूर्य प्रताप शाही-आभार मिल्कीपुर मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा की एतिहासिक विजय पर समस्त कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन
आभार मिल्कीपुर
मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा की एतिहासिक विजय पर समस्त कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन#SPshahi #SPshahibjp pic.twitter.com/sAnQVVASRe— Surya Pratap Shahi (@spshahibjp) February 8, 2025
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है. मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.
सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के मुकाबले भाजपा ने चंद्रभानु को मैदान में उतारा था. चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां पर उपचुनाव हुआ.
चुनावी मैदान में कुल 10 उम्मीदवार-मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच था.बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ा, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन किया. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा था.