UP By-election BJP Performance: यूपी में भारतीय जनता पार्टी का जादू 2017 के बाद हुए उपचुनाव में जमकर चला है. यहां 2017 के बाद अब तक 43 सीटों पर उपचुनाव हो चुका है, जिसमें 33 सीट पर भगवार लहराया है.
Trending Photos
UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जीत के ट्रैक से फिसली बीजेपी ने विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जोरदार वापसी की है. अयोध्या लोकसभा सीट पर मिली हार का बदला बीजेपी ने मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में प्रचंड जीत के साथ लिया है. यही नहीं हाल में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी 7 सीटों पर भगवा लहराया. यहां तक की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट जीतने में भी बीजेपी सफल रही.
उपचुनाव की 43 में से 33 सीटें जीतीं
2017 में उत्तर प्रदेश में सत्ता हासिल करने बाद के आंकड़े देखें तो उपचुनाव में बीजेपी का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है. अब तक 43 सीटों पर उपचुनाव हो चुका है, जिसमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 33 सीटों पर परचम लहराया है. जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 10 सीटें गईं.
2017 से लेकर 2022 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में 23 सीटों पर उपचुनाव हुआ था. इनमें से बीजेपी गठबंधन ने 18 सीटों पर परचम लहराया. 17 सीटें बीजेपी के खाते में गईं जबकि एक पर सहयोगी अपना दल सोनेलाल ने जीत हासिल की. सपा को 5 सीटें ही मिलीं.
2022 के बाद 10 सीटों पर चुनाव में 6 पर जीती बीजेपी
2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सत्ता में लौटी. 2022 के बाद अब तक 10 सीटों पर उपचुनाव हुए. जिनमें से 6 सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल की. इसमें बीजेपी को चार, सहयोगी अपना दल को दो पर जीत मिली. वहीं समाजवादी पार्टी नके खाते में तीन सीटें और रालोद को एक सीट मिली. बता दें कि रालोद का अब बीजेपी से गठबंधन है.
2024-25 में 10 सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में हाल में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर उप-चुनाव हुआ था. इन 9 सीटों में से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा मुरादाबाद की मुस्लिम कुंदरकी सीट की हुई. जहां लंब समय के बाद भगवा लहराया. यही नहीं सपा की परंपरागत सीट मानी जाने वाली करहल और सीसामऊ में भी जीत का अंतर घटा है.
मिल्कीपुर में लहराया भगवा
मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां बीजेपी के चंद्रभान पासवान ने बंपर जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी. मिल्कीपुर की जीत के साथ भाजपा ने अयोध्या लोकसभा सीट पर मिली हार का बदला भी लिया है. इस सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद सांसद बने थे,जिसके चलते यह सीट खाली हुई थी.
मिल्कीपुर में BJP के 5 महारथी, 9 महीने में अयोध्या की हार का अखिलेश-अवधेश से बदला
पहले कुंदरकी अब मिल्कीपुर...क्यों फिर लड़खड़ाई अखिलेश की साइकिल, लोकसभा चुनाव के बाद झटके पर झटके