PM Awas Yojana Urban 2.0: योगी सरकार लोअर मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा जाने जा रही है. ऐसे लोगों के लिए कम जमीन पर ज्यादा फ्लैट बनाने की सुविधा देने की तैयारी है. 60 वर्ग मीटर तक फ्लैट की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में एक फीसदी की छूट मिलेगी.
Trending Photos
PM Urban Housing Scheme 2.0: लोअर मिडिल क्लास के लोगों के लिए खुशखबरी है. योगी सरकार निम्न मध्य आय वर्ग के लोगों को बड़ा तोहफा जाने जा रही है. ऐसे लोगों के लिए कम जमीन पर ज्यादा फ्लैट बनाने की सुविधा देने की तैयारी है. 60 वर्ग मीटर तक फ्लैट की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में एक फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही ट्रांस्फरेबल डेवलपमेंट राइट (TDR) के साथ 50 अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) मुफ्त दिया जाएगा.
दरअसल, शहरी इलाके में आवासीय दिक्कतों को खत्म करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शुरू करेगी. इसके तहत एलआईजी, EWS घर विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद की ओर से बनवाए जाएंगे. जबकि एमआईजी यानी निम्न मध्य आर्य वर्ग के लिए अफोर्डेबल फ्लैट बनाने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा. ऐसे बिल्डरों को कई बड़ी सुविधाएं मिलेंगी.
जानकारी के मुताबिक राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उत्तर प्रदेश (सूडा) ने इसका डिटेल्ड ड्रॉफ्ट सरकार को भेजा है. योजना को जून 2025 में शुरू करने की तैयारी है. केंद्र की तर्ज पर ही योजना प्रदेश में भी लागू होगी. एक योजना में 100 घर बनेंगे. जिसमें 25 मकान ईडब्ल्यूएस के होंगे. बिल्डरों को रेंटल आवास भी बनाने होंगे. इन मकानों को शहरी प्रवासियों, बेघर, श्रमिकों आदि को किराए पर दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना 2
उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना 2 के लिए बजट जारी कर दिया गया है. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार योजना से 15 से 20 लाख लोगों को फायदा होने वाला है. इसमें विकास प्राधिकरणों द्वारा ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी मकान बनवाकर दिए जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में 17.70 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना 1 के तहत लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें- यूपी में 10 लाख लोगों को मिलेगा पीएम आवास, लाखों रुपये की मदद, ऑनलाइन आवेदन कहां और कैसे करें