Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658057
photoDetails0hindi

नौ एक्सप्रेसवे से जुड़ा है ये शहर, 20 से ज्यादा शहरों तक सीधी सुपरफास्ट रोड, दिल्ली-मुंबई क्या देश का हर कोना कनेक्ट

उत्‍तर प्रदेश में पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरने लगे हैं. सबसे बड़ा गंगा एक्‍सप्रेसवे का काम तेजी से हो रहा है. पिछले दिनों बजट में योगी सरकार ने चार और नये एक्‍सप्रेसवे का ऐलान कर दिया.

मेरठ से जुड़ेगा 9 प्रमुख एक्‍सप्रेसवे

1/13
मेरठ से जुड़ेगा 9 प्रमुख एक्‍सप्रेसवे

मेरठ शहर से 9 प्रमुख एक्‍सप्रेसवे जुड़ने जा रहा है. इसके बाद दिल्‍ली से सटे इस शहर में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. 

तेजी से होगा शहर का विकास

2/13
तेजी से होगा शहर का विकास

मेरठ से 9 प्रमुख एक्‍सप्रेसवे जुड़ने से जहां एक ओर यात्रा के समय में कमी आएगी. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लाखों लोगों को राहत मिल जाएगी. इसके अलावा इस शहर से कहीं भी जाया जा सकेगा. 

मेरठ में जमीन की कीमतें बढ़ेंगी

3/13
मेरठ में जमीन की कीमतें बढ़ेंगी

मेरठ में इन एक्‍सप्रेसवे के गुजरने से आने वाले दिनों में बिजनेस, ट्रैवल और शहरी विस्तार के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. साथ ही जमीनों की कीमत भी बढ़ जाएगी. 

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे

4/13
दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे करीब 96 किलोमीटर लंबा है. यह एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली से निकलकर गाजियाबाद होते हुए मेरठ पहुंचता है. इसके शुरू होने से दिल्‍ली पहुंचना आसान हो गया है. 

 

गंगा एक्‍सप्रेसवे

5/13
गंगा एक्‍सप्रेसवे

गंगा एक्‍सप्रेसवे भी मेरठ से निकलकर प्रयागराज तक जाएगा. 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्‍सप्रेसवे निर्माणाधीन है. गंगा एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद पश्चिमी यूपी प्रयागराज और वाराणसी से जुड़ जाएगा. 

मेरठ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे

6/13
मेरठ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे

मेरठ को औद्योगिक नगरी कानपुर से भी जोड़ा जा रहा है. इसके लिए करीब 400 किलोमीटर लंबा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है. इसके बनने के बाद मेरठ में औद्योगिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी. 

 

दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे

7/13
दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली से उत्‍तराखंड को जोड़ने के लिए दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे बनाया गया है. दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे भी मेरठ को जोड़ता है. इससे उत्‍तर प्रदेश के लोग मेरठ से होकर देहरादून पहुंच सकते हैं. 

शामली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे

8/13
शामली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे

शामली से मेरठ एक्‍सप्रेसवे करीब 100 किलोमीटर लंबा होगा. शामली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे के बनने के बाद रोजाना सफर करने वालों के लिए फायदा होगा. 

ईस्‍टर्न पेर‍िफेरल एक्‍सप्रेसवे

9/13
ईस्‍टर्न पेर‍िफेरल एक्‍सप्रेसवे

ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे मेरठ से होकर सोनीपत तक जाता है. इससे मेरठ के अलावा बागपत, गाजियाबाद आदि शहर भी जुड़ते हैं. 

वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे

10/13
वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे

135 किलोमीटर लंबा वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे मानेसर, पलवल और सोनीपत तक जाता है. इस एक्‍सप्रेसवे के बनने से हरियाणा पहुंचना आसान हो गया है. 

मेरठ-हरिद्वार एक्‍सप्रेसवे

11/13
मेरठ-हरिद्वार एक्‍सप्रेसवे

मेरठ से हरिद्वार एक्‍सप्रेसवे मुजफ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार पहुंचेगा. करीब 200 किलोमीटर लंबा यह एक्‍सप्रेसवे बनने से हरिद्वार की दूरी कम हो जाएगी. 

मेरठ-पानीपत एक्‍सप्रेसवे

12/13
मेरठ-पानीपत एक्‍सप्रेसवे

मेरठ से पानीपत का एक्‍सप्रेसवे करीब 70 किलोमीटर लंबा है. मेरठ से पानीपत रोजाना जाने वालों के लिए ये एक्‍सप्रेसवे किसी संजीवनी से कम नहीं है.  

 

डिस्क्लेमर

13/13
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.