Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658437
photoDetails0hindi

Noida Adiyogi Shiva: यूपी में बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, आसमान से भी होंगे आदि योगी के अनंत दर्शन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुनिया में सबसे ऊंची आदि योगी शिव की प्रतिमा स्थापित होने वाली है. इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. पढ़िए पूरी डिटेल

1/9

Noida Adiyogi Shiva: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब आदि योगी शिव की प्रतिमा लगाई जाएगी. यहां 260 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. आइए जानते हैं इसकी खासियत...

कितनी है ऊंचाई?

2/9
कितनी है ऊंचाई?

इसकी ऊंचाई तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग परिसर में स्थापित आदि योगी शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा से दो गुना ज्यादा होगी. महादेव को समर्पित आदि योगी शिव दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है. इसका प्रस्ताव ईशा फाउंडेशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया है. 

नागर विमानन मंत्रालय

3/9
नागर विमानन मंत्रालय

सीएम के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं, लेकिन एयरपोर्ट के पास नागर विमानन मंत्रालय से इसके लिए मंजूरी जरूरी है. मौखिक सहमति मिलने के बाद हरी झंडी मिलने के बाद पत्राचार किया गया है.

आदि योगी शिव की प्रतिमा

4/9
आदि योगी शिव की प्रतिमा

आदि योगी शिव की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र है. पांच सौ टन स्टील से बनी आदि योगी शिव की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा है. 

ईशा फाउंडेशन

5/9
ईशा फाउंडेशन

ईशा फाउंडेशन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक भी आदि योगी शिव की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव कुछ समय पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया था.

जमीन की मांग

6/9
जमीन की मांग

इसे लेकर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव और सीएम के बीच वार्ता भी हो चुकी हैं. ईशा फाउंडेशन ने आश्रम के लिए दो सौ एकड़ जमीन की मांग की है. इस आश्रम में ही आदि योगी शिव की प्रतिमा भी स्थापित होगी. 

अमरपुर पलाका गांव

7/9
अमरपुर पलाका गांव

आश्रम के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अमरपुर पलाका गांव को चयनित किया गया है. योगी सरकार ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को इस मामले में मंत्रालय से वार्ता करने का निर्देश दिया था. 

लिखित अनुमति की प्रक्रिया

8/9
लिखित अनुमति की प्रक्रिया

ईशा फाउंडेशन का कहना है कि मंत्रालय ने प्रतिमा की ऊंचाई को लेकर अपनी मौखिक सहमति दे दी है. इसके बाद लिखित अनुमति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

कहां हैं प्रमुख प्रतिमाएं?

9/9
कहां हैं प्रमुख प्रतिमाएं?

गौतमबुद्ध नगर में कई प्रमुख प्रतिमाएं स्थापित हैं. जिनमें नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर-16A में भगवान शिव की प्रतिमा, नोएडा सेक्टर-49 का भगवान हनुमान की प्रतिमा, शिव प्रतिमा सफीपुर मोक्ष धाम 61 फीट और गौर यमुना सिटी का कृष्ण प्रतिमा है.