March 2025 Holidays in UP: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भी स्कूल-दफ्तर बंद रहेंगे. अगले महीने मार्च में भी होली से लेकर ईद-उल-फितर तक कई बड़े त्योहार हैं. ऐसे में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं.
Trending Photos
Holiday in March 2025: फरवरी का महीना खत्म होने वाला है. इस महीने बसंत पंचमी से लेकर गुरु रविदास जयंती जयंती के चलते छुट्टियां रहीं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भी स्कूल-दफ्तर बंद रहेंगे. अगले महीने मार्च में भी होली से लेकरईद-उल-फितर तक कई बड़े त्योहार हैं. ऐसे में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं. आइए जानते हैं मार्च में कब-कब अवकाश रहेगा.
मार्च में कितने दिन रहेगी छुट्टी (Holiday in March 2025)
मार्च में होली से लेकर जमात उल विदा, गुड़ी पड़वा और ईद उल फितर जैसे कई प्रमुख त्योहार हैं. 13 मार्च (गुरुवार) को होलिका दहन. 14 मार्च (शुक्रवार) को होली, 28 मार्च (शुक्रवार) को जमात उल-विदा है. इसके बाद 30 मार्च (रविवार) को गुड़ी पड़वा और 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार है. इन दिन छुट्टी रहेगी.
मार्च में कितने दिन छुट्टी? (Holiday in March 2025)
13 मार्च (गुरुवार) : होलिका दहन
14 मार्च (शुक्रवार) : होली
28 मार्च (शुक्रवार) : जमात उल-विदा
30 मार्च (रविवार) : गुड़ी पड़वा
31 मार्च (सोमवार) : ईद-उल-फितर
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर छुट्टी
26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका 2025 में महाशिवरात्रि पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसका मतलब यूपी में महाशिवरात्रि पर सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बैंक यूनियन की भी अवकाश तालिका में 26 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है. महाशिवरात्रि पर सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे.
अप्रैल में कितने दिन छुट्टी?
6 अप्रैल (रविवार) : राम नवमी
10 अप्रैल (गुरुवार) : महावीर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार) : गुड फ्राइडे
यह भी पढ़ें - PM Kisan: ये 'मैसेज' नहीं मिला तो खाते में नहीं आएगी फूटी कौड़ी! फटाफट चेक कर लें 19वीं किस्त का स्टेटस
यह भी पढ़ें - यूपी में 10 लाख लोगों को मिलेगा पीएम आवास, लाखों रुपये की मदद, ऑनलाइन आवेदन कहां और कैसे करें