UP Paper Leak 2024: नकल माफिया पर STF की नकेल, रडार पर कोचिंग संस्थान, खंगाली जा रही कुंडली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2128722

UP Paper Leak 2024: नकल माफिया पर STF की नकेल, रडार पर कोचिंग संस्थान, खंगाली जा रही कुंडली

UP Police Constable Recruitment: कई संदिग्धों से पूछताछ की कार्रवाई भी जा रही है. सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक केस सामने आने पर परीक्षा रद्​द करने का फैसला लिया था. यूपी पुलिस व एसटीएफ को सीएम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था.

UP Police Constable Recruitment

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल नकल माफिया पर नकेल कसने की पूरी तैयारी की जा रही है. दरअसल, नकल संबंधी मामलों को लेकर कोचिंग संस्थानों पर एसटीएफ की टीम अपनी नजर बनाए हुए है. एसटीएफ के रडार पर सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कोचिंग संस्थान व कुछ कोचिंग संचालकों से पूछताछ भी की गई है. सूत्रों की माने को भर्ती प्रक्रिया में बाधा लाने के क्रम में कोचिंग संस्थानों पर शक जताया जा रहा और आधा दर्जन से ज्यादा कोचिंग संस्थानों पर निगाहें पैनी कर दी गई हैं. बलिया से लेकर बनारस तक तार जुड़े होने की आशंका में एसटीएफ कुंडली खंगालने में लगी है. (UP Paper Leak 2024).

391 आरोपी गिरफ्तार 
वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में लीक केस में सख्त कार्रवाई की है. सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए निर्देश के बाद पुलिस और एसटीएफ ने प्रदेश के अगर-अलग जिलों में छापेमारी की और इस दौरान 391 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है और जेल भी भेज दिया है. कई संदिग्धों से पूछताछ की कार्रवाई भी जा रही है. सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक केस सामने आने पर परीक्षा रद्​द करने का फैसला लिया था. यूपी पुलिस व एसटीएफ को सीएम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था.

Trending news