Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या राम मंदिर के गेट नंबर तीन के पास बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. साजिश की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Ayodhya News Hindi: अयोध्या राम मंदिर में भारी भीड़ के बीच सोमवार शाम को एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई. यहां राम मंदिर में रामलला के दर्शन को उमड़े सैलाब के बीच एक ड्रोन आकर गिरा. आसमानी खतरे को भांप भीड़ सकपकाई, लेकिन वहां तैनात एंटी ड्रोन सिस्टम ने उसे तुरंत मार गिराया. लेकिन इस सुरक्षा खतरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और उसे मार गिराया. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
राम मंदिर परिसर में उड़ रहे ड्रोन उड़ाने के मामले में 1 युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना सोमवार शाम को गेट नंबर 3 पर हुई है. राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक एक ड्रोन गिरा था. इस मामले के बाद एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल तेज किया जा रहा है.
ड्रोन गिरने से मचा हड़कंप
राम मंदिर के परिसर में ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया है. यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के दर्शन के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने तुरंत ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. राम मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने की घटना की जांच में साजिश बताई जा रही है. जांच करके पता चला है कि भीड़ में भगदड़ मचाने के उद्देश्य से यह हरकत की गई हो सकती है. पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ड्रोन के जरिए इस हरकत के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुट गई है.
सूत्रों के अनुसार, यह ड्रोन एक यूट्यूबर का था, जो भीड़ की तस्वीरें और वीडियो बना रहा था. राम जन्मभूमि परिसर में एंटी-ड्रोन सिस्टम लगा हुआ है, जिसके चलते नेटवर्क खत्म होने के बाद ड्रोन गिरा. पुलिस ने ड्रोन के मालिक की पहचान कर ली है. इस घटना को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. ड्रोन उड़ाने वाले की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर गुड़गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़े- महाकुंभ में आए श्रद्धालु हो रहे हैं धन्य, अद्भुत अनुभव को लेकर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Hindi News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !