Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, कार और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650889

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, कार और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. इस घटना में अन्य दो श्रद्धालु घायल हो गए. घटना उस समय घटी जब कार और ट्रक की टक्कर आमने सामने से हो गई. घटना कानपुर आगरा राजमार्ग की बताई जा रही है.

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, कार और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से राजस्थान लौट रही कार और दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक के बीच कानपुर आगरा राजमार्ग पर टक्कर हो जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सोमवार को हुए इस हादसे में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका समुचित इलाज का प्रवंध किया गया है.

घटना को लेकर क्या कह रहे हैं अधिकारी

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर-इटावा-आगरा छह लेन वाला राजमार्ग है. इस राजमार्ग पर, इटावा जिले के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पदमपुरा के पास प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक कार सोमवार को ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार पांच श्रृद्धालु घायल हो गये.

तीन की मौत दो घायल

उन्होंने बताया कि इनमें से दो महिलाओं जिनकी उम्र 65 वर्ष है जिनका नाम मीरा देवी बताया जा रहा है. वहीं दूसरी महिला 60 वर्षीय कमलेश कुमारी और 65 वर्षीय बच्चू सिंह की मौके पर मौत हो गई. कार चला रहे मोहन सिंह तथा राज कुमारी नामक महिला का इलाज चल रहा है.

कुंभ स्नान कर लौट रहे थे राजस्थान

एसपी त्रिपाठी के अनुसार, सभी लोग कार से राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना नदलोई के ग्राम उदरवदा जा रहे थे. हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसवंत नगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. (रिपोर्ट- भाषा)

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में आए श्रद्धालु हो रहे हैं धन्य, अद्भुत अनुभव को लेकर क्या कहा?

Trending news