UP Budget Session 2025: यूपी बजट सत्र का आगाज विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही सपा विधायक हंगामा करने लगे. 12 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
Trending Photos
UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश का विधानमंडल बजट सत्र का आगाज आज से हो गया. पहले दिन ही समाजवादी पार्टी विधायकों ने सदन के भीतर और बाहर जोरदार हंगामा किया. सपा विधायक अतुल प्रधान हाथ में हथकड़ी डालकर और गले में बेड़ियां पहनकर सदन पहुंचे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण शुरू करते ही हंगामा होने लगा. इसके बाद 12 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
शरीर बपर जंजीर डालकर पहुंचे सपा विधायक
वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान शरीर पर जंजीर डाल कर सदन पहुंचे थे. कहा कि अमेरिका में जिस तरह से भारतीयों को जंजीर से बांधकर भेजा गया है, उसकी गूंज पूरे हिंदुस्तान में हो रही है. इसी को लेकर हम दिखाने आए हैं कि भारतीय को किस तरह से अमेरिका से बाहर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा सदन में हंगामा होगा कुंभ में जो घटना छुपाई गई है, उसको लेकर हंगामा होगा.
सत्र से पहले धरना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
विपक्षी सदस्यों की ओर से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए. महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत के मामलों को जोरदार तरीके से उठाया गया. बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार को सपा नेताओं ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया. हाथों में बैनर और तख्तियां लिये सपा सदस्य नारे लगा रहे थे. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ''यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
विपक्षी दल कुंभ हादसे, संभल हिंसा, जातीय जनगणना और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी ने भी विपक्षी दलों का जवाब देने की तैयारी की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष या सदन के किसी भी व्यक्ति के पूछे गए सवाल का संतोषजनक जवाब देने को कहा है. 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया जाएगा.