गला घोटने का समय आ गया..मायावती पर कांग्रेस नेता उदित के विवादित बयान पर बवाल, लखनऊ में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650757

गला घोटने का समय आ गया..मायावती पर कांग्रेस नेता उदित के विवादित बयान पर बवाल, लखनऊ में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Congress leader Udit Raj controversial statement: कांग्रेस नेता उदित राज की बसपा प्रमुख मायावती पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है. मायावती और आकाश आनंद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए करारा हमला बोला है.

Udit Raj controversial statement

UP Politics News: बसपा सुप्रीमो मायावती पर कांग्रेस नेता उदित राज की विवादित टिप्पणी को लेकिर सियासी तापमान चढ़ गया है. मायावती के भतीजे और बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अल्टीमेटम दिया है कि उदित राज की 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तारी की जाए. वहीं, मायवती ने भी कांग्रेस और उदित राज का नाम लिए बगैर करारा हमला बोला है.

मायावती का कांग्रेस पर निशाना
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, बाबा साहेब के जीते जीत और देहांत के बाद भी उनका हर तरह से अपमान करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी डा. भीमराव अम्बेडकर की सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती. आगे कहा कि  चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस 'जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ जैसे कितने भी कार्यक्रम कर ले लेकिन बाबा साहेब को मानने वाले इनके किसी बहकावे में नहीं आएंगे. वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं.

उदित राज पर बिना नाम लिए बोला हमला
कांग्रेस नेता उदित राज का नाम लिए बिना मायावती ने निशाना साधा, लिखा,"कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं, उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं."

आकाश आनंद ने दिया अल्टीमेटम
आकाश आनंद ने भी कांग्रेस नेता उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की है, एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि 24 घंट में इन अपराधियों की गिरफ्तारी कर कानून के तहत कार्रवाई की जाए. नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है. इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है."

लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
लखनऊ में बसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  हजरतगंज चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. "उदित राज मुर्दाबाद" के नारे लगाये. बसपा कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग की है.

 

उदित राज ने दिया था मायावती पर विवादित बयान
उदित राज ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था, उन्होंने वीडियो पोस्‍ट में कहा, ‘कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो. बसपा की प्रमुख मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है.’

यह भी पढ़ें - क्या दिल्ली छोड़ UP लौटेंगे अखिलेश? उपचुनाव में लगातार हार और विधानसभा में सपा के कमजोर तेवर से परेशान कन्नौज सांसद

यह भी पढ़ें -  कौन होगा मायावती का वारिस? बसपा सुप्रीमो ने रिश्तेदारों को चेताया- मेरे लिए कोई बड़ा या सगा नहीं

 

 

Trending news