Bahraich Latest News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक 9 वीं का छात्र फेयरवेल पार्टी के बाद दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. तभी अचानक मौत हो गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....
Trending Photos
Bahraich Hindi News: बहराइच से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.
कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर गांव की है. जहां सोनू चौहान अपने दोस्तों के साथ स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी में शामिल होने गया था. पार्टी खत्म होने के बाद जब वह अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी.
संदेह और सवाल
मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि सोनू पूरी तरह स्वस्थ था, ऐसे में अचानक उसकी मौत कैसे हुई, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं: योगी सरकार ने नहीं की गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी, अयोध्या-वाराणसी को भी कैबिनेट का तोहफा