यूपी में बिगड़ेगा मौसम, सहारनपुर-शामली से लेकर रामपुर-संभल तक गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630315

यूपी में बिगड़ेगा मौसम, सहारनपुर-शामली से लेकर रामपुर-संभल तक गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश

UP Rain Alert: मौसम विभाग ने कल यानी चार फरवरी से बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. 

UP Rain Alert

UP Rain Alert: यूपी में बसंत पंचमी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से मिली नमी के चलते यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी चार फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बाद तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. 

कल से मौसम में दिखेगा बदलाव 
लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार चार फरवरी को प्रदेश के 14 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक, अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पश्चिम में बारिश कराएंगी. 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
इस दौरान राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. वहीं, बुधवार पांच फरवरी से दिन और रात के पारे में हल्की गिरावट के आसार हैं. यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल व आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि रविवार को राज्य में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इतना ही रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज 3 फरवरी को कैसा रहा मौसम 
बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी. साथ ही, पूरे प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. सोमवार को यूपी के 24 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा, फिरोजाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत में हल्की बारिश हो सकती है. 

 

यह भी पढ़ें : UP Rain Alert: प्रयागराज में प्रचंड गर्मी, बसंत पंचमी पर कई जिलों में एसी वाला मौसम, बारिश से लौटेगी ठंड?

यह भी पढ़ें : UP Rain Alert: बसंत पंचमी पर यूपी में बारिश के आसार, बर्फीली हवाओं से पलटा मौसम, मेरठ से मुरादाबाद तक अलर्ट

Trending news