लखीमपुर खीरी में मिला राम दरबार और प्राचीन सिक्‍के, खोदाई में पीतल के बक्से में रखी मिलीं मूर्तियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630178

लखीमपुर खीरी में मिला राम दरबार और प्राचीन सिक्‍के, खोदाई में पीतल के बक्से में रखी मिलीं मूर्तियां

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में हनुमान मंदिर परिसर में खोदाई के दौरान एक पीतल का बक्‍सा मिला. इसमें प्राचीन मूर्तियां और सिक्‍के भी रखे थे. इसे देखने के लिए भीड़ जुट गई.   

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में मंदिर परिसर में खोदाई के दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ सिक्‍के मिले हैं. साथ ही एक पीतल का बक्‍सा भी मिला है. मूर्तियां और सिक्‍के प्राचीन काल के बताए जा रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्‍के और मूर्तियों को मंदिर के पुजारी को सौंप दिया. 

9 पुराने सिक्‍के भी मिले
दरअसल, लखीमपुर खीरी के सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर के पास खाटू श्‍याम और लाल लंगोटी हनुमान मंदिर है. मंदिर परिसर में खोदाई के दौरान एक पीतल का बक्‍सा मिला. इसे खोलकर देखने इसमें पीतल के राम दरबार, हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियां मिलीं. इतना ही नहीं बक्‍से में प्राचीन 9 सिक्‍के भी मिले. ये सिक्‍के 1920 से 1940 के बताए जा रहे हैं. 

मूर्ति स्‍थापना के लिए चल रही थी खोदाई 
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को मंदिर परिसर में कमेटी की ओर से सिंदूरी वाले हनुमान जी व खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए खोदाई कराई जा रही थी. इस दौरान जमीन में बक्सा दबा मिला. बक्से को खोलकर देखा गया तो लोग हैरान रह गए. इसमें राम दरबार, लक्ष्मी, गणेश, दुर्गा की मूर्ति मिलने के साथ ही त्रिशूल, बालाजी की चांदी की मूर्ति, पांच गदा, पांच सालिगराम की मूर्तियां मिलीं. साथ ही प्राचीन नौ सिक्के समेत अन्य सामान रखा था. 

गांव वालों की भीड़ जमा हो गई 
जैसे ही यह खबर फैली देखने वालों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने जमीन से मिले पुराने सिक्के और मूर्तियों को मंदिर के पुजारी की निगरानी में रखवा दिया है. मंदिर के पुजारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मूर्तियां व सिक्के काफी पुराने लग रहे हैं. मूर्तियों को सुरक्षित रख दिया है. 

 

यह भी पढ़ें : 23 साल बाद घर लौटा बेटा तो छलकी मां की आंखें, बहू और दो बच्चे देख रह गई सन्न

यह भी पढ़ें :  इंजीनियर की नौकरी छोड़ IPS बने संकल्प शर्मा को लखीमपुर की कमान, पत्नी भी आईपीएस अफसर

Trending news