UP Dry Day List February 2025: 5 फरवरी को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव और दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार यानी 3 फरवरी से 5 फरवरी तक मिल्कीपुर और गाजियाबाद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. प्रशासन ने ये फैसला उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के तहत लिया है.
Trending Photos
UP Dry Day List: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. अमेठी से सटे मिल्कीपुर में उपचुनाव को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल न पड़े इसके लिए अयोध्या जिला प्रशासन ने शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. यह निर्देश 3 फरवरी से 5 फरवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान शराब ही नहीं बल्कि भांग सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
क्या है अयोध्या डीएम का आदेश
डीएम निशा अनंत के मुताबिक यह आदेश मतदान से 48 घंटे पहले ही प्रभावी हो जाएगा. 3 से 5 फरवरी के दौरान अयोध्या जिले की सीमा से 8 किमी के दायरे में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए आबकारी विभाग को खास निर्देश दिये गए हैं.
गाजियाबाद में भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें
वहीं 5 फरवरी को ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सटी राजधानी दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के तहत गाजियाबाद में 3 से 5 फरवरी के दौरान राजधानी से सटे गाजियाबाद में 100 मीटर की परिधि में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्देश
जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने आदेश जारी किया है कि 3 से 5 फरवरी शाम 6 मतदान के बाद तक दिल्ली की सीमा से सटे 100 मीटर की परिधि में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान शराब ही नहीं बियर, भांग, बार और आर्मी कैंटीन भी बंद रहेंगी. जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश दिल्ली में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जारी किया है.
8 फरवरी को भी शराब बिक्री निषेध
इसके अलावा 8 फरवरी को मतदान के दिन भी यही आदेश प्रभावी रहेगा. खास बात यह है दुकानें बंद रखने के लिए दुकानदारों को किसी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा.
संत रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी के दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : सपा सनातन विरोधी पार्टी है, उसे 'गाजी और...मिल्कीपुर उपचुनाव की जनसभा में गरजे सीएम योगी