बसंत पंचमी पर काशी जाने का प्लान तो जान लें वहां के हालात, 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
Kashi vishwanath Dham: काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि जारी है, और अगले 48 घंटों में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. यह विशाल भीड़ शहर के बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था को एक बड़ी चुनौती पेश कर सकती है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बाद हजारों लोग वाराणसी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगातार जा रहे हैं जिससे वहां भीड़ काफी बढ़ गई है. शहर में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की तरफ से काफी इंतजाम किए जा रहे हैं.
बढ़ेगी भीड़
2/13
रविवार और बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. कई प्रदेशों से लाखों लोग ट्रेन, बस और निजी वाहनों से काशी पहुंच रहे हैं. भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है.
40 प्रमुख प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात
3/13
शहर के 40 प्रमुख प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात है. 12 विभागों के अफसरों की तैनाती की गई है. शहर की 55 जगहों पर बैरियर भीड़ को रोकने के लिए लगाए गए हैं.
40 होल्डिंग एरिया
4/13
40 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. जहां पर रजाई, गद्दे, रोशनी, पीने का पानी,शौचालय, मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है.
30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
5/13
काशी में भी 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौजदू हैं. होटल से लेकर धर्मशालाएं और सरकारी स्टे कैंप भी हाउसफुल हैं.
मंगला आरती के बाद खुले मंदिर के कपाट
6/13
शनिवारा सुबह 2.45 मिनट पर मंगला आरती के लिए विश्वनाथ मंदिर के कपाट खोले गए. बाबा का भव्य अभिषेक किया गया. मंगला आरती के बाद आम भक्तों के लिए खोल दिया गया. भीड़ के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर 20 घंटे तक खोला गया.
भक्तों की लंबी लाइनें
7/13
पूरी रात गोदौलिया से मैदागिन तक भक्तों की लंबी लाइनें दिखाई दी. रात में ही भक्त कतार में लग गए थे. लोगों ने रेलिंग, बैरिकेडिंग में ही अपनी रात गुजारी.काशी में अभी भी 30 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास पांच लाख से ज्यादा लोग वाहनों का इंतजार करते नजर आए.
काशी के प्रमुख 44 घाटों पर भीड़
8/13
महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान के बाद काशी के प्रमुख 44 घाटों पर स्नान और विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ है. गेट नंबर 5 से प्रवेश के बाद सभी को दर्शन पूजन कराया जा रहा है.
गंगाघाट और विश्वनाथ मंदिर
9/13
शनिवार काशी पहुंचने वाले लाखों भक्तों ने गंगाघाट और विश्वनाथ मंदिर की तरफ रुख किया. श्रद्धालुओं की भीड़ से कॉरिडोर के गेट पांच की रेलिंग पूरी भर गई. गोदोलिया तक कतार लगी दिखी. एक लाख भक्तों ने दर्शन किया तो एक लाख के करीब लाइन में लगे रहे.
पांच किलोमीटर की लंबी लाइनें
10/13
काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा घाट तक पांच किलोमीटर की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.वहीं दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट और अस्सी घाट पर स्नान करने वालों की काफी भीड़ रही.
प्रशासन मुस्तैद, 100 अफसर की तैनाती
11/13
प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए काफी व्यवस्था की है. स्नान, गंगा आरती और मंदिर दर्शन के लिए लाखों की भीड़ लगती है. रविवार और बसंत पंचमी पर भीड़ खूब बढ़ेगी और इसको कंट्रोल करने के लिए 100 अफसर सड़क पर हैं. 12 विभागों के अफसर तैनात हैं.
बैरिकेंडिग पर डटे पुलिसकर्मी
12/13
काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी और पुलिस के लगभग 500 सुरक्षाकर्मी शिफ्टवार ड्यूटी पर हैं. पुलिसबल मजूबती के साथ बैरिकेंडिग पर डटे हैं.
डिस्क्लेमर
13/13
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.