UP Cabinet: गन्ना किसानों को योगी सरकार का झटका, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नहीं, शहीदों के भाइयों को नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650313

UP Cabinet: गन्ना किसानों को योगी सरकार का झटका, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नहीं, शहीदों के भाइयों को नौकरी

UP cabinet decisions Latest News : यूपी में सोमवार को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में बाई सर्कुलेशन में करीब 10 प्रस्‍तावों पर मुहर लगा दी गई. इसमें योगी सरकार ने गन्‍ना का रेट न बढ़ाने का फैसला किया है. 

UP Cabinet Decision

UP cabinet decisions 2025: योगी कैबिनेट ने 10 प्रस्‍तावों पर मुहर लगा दी है. अब यूपी में शहीद हुए सैनिकों के आश्रित भाई को भी नौकरी मिल सकेगी. साथ ही योगी सरकार ने लगातार दूसरे साल भी गन्‍ने का रेट नहीं बढ़ाया है. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्‍ना किसानों को झटका लगा है. यह प्रस्‍ताव सोमवार को योगी कैबिनेट में बाई सर्कुलेशन में पास किया गया है. इसके अलावा अयोध्या, वाराणसी समेत कई शहरों को विकास परियोजनाओं का तोहफा मिला है.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने लगातार दूसरे साल गन्‍ना का रेट नहीं बढ़ाया है. साल 2024-25 में गन्‍ने का रेट नहीं बढ़ाया था. इसका मतलब इस बार भी गन्‍ने का राज्‍य परामर्शित मूल्‍य 370 रुपये प्रति क्विंटल ही रहेगा. योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 50 लाख गन्‍ना किसानों को झटका लगेगा. बताया गया कि प्रदेश की सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्‍ने का एसएपी 370 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. इस बार भी एसएपी में बढ़ोतरी नहीं की गई है. योगी कैबिनेट ने सोमवार को राज्‍यपाल के अभिभाषण समेत 10 प्रस्‍ताव पेश किए हैं. इसमें शहीदों के मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के नियम भी बदले हैं. 

नये नियमों के मुताबिक, अब यूपी में मूल निवासी शहीद सैनिक के आश्रित भाई को भी अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी. दरअसल, सरकार दो तरीके से प्रस्‍तावों को मंजूर करती है. पहला कैबिनेट के जरिए. दूसरा बाई सर्कुलेशन के जरिए. बाई सर्कुलेशन के जरिये पास प्रस्‍तावों को अब मंत्रियों के पास भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलते ही इसे पास कर दिया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के पहले कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन से इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है. यूपी विधानसभा में गन्ना मूल्य वृद्धि न होने को समाजवादी पार्टी मुद्दा बनाकर योगी सरकार को घेर सकती है. अयोध्या, काशी समेत कई जिलों में सड़क मार्गों के लिए पैसा स्वीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2025: यूपी बजट सत्र में संग्राम के आसार, सर्वदलीय बैठक से पहले ही सपा-भाजपा में महाकुंभ पर खिंची तलवार

यह भी पढ़ें :  UP News: यूपी में सरकारी जमीनें वक्फ को सौंपने वाले अफसरों की खैर नहीं, सीएम योगी के एक्शन के बाद सस्पेंड-बर्खास्त होंगे

Trending news