डिनर में चिली मशरूम ऑर्डर, खाने का लुत्फ उठाने के बाद पता चला कि वो था....लखनऊ के फाइव स्टार होटल की करतूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602046

डिनर में चिली मशरूम ऑर्डर, खाने का लुत्फ उठाने के बाद पता चला कि वो था....लखनऊ के फाइव स्टार होटल की करतूत

Lucknow News: लखनऊ में एक बड़े होटल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. खाने के ऑर्डर में वेज  की जगह नॉनवेज परोसने पर खूब हंगामा हुआ और बात पुलिस थाने तक पहुंच गई. आइए जानते हैं पूरा मामला

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में वेज की जगह नॉनवेज परोस दिया. कस्टमर को खाने के बाद पता चला कि उसको गलत डिश सर्व की गई. इससे पहले मेरठ में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. राजधानी के 5 स्टार होटल कर्मचारियों ने चिली मशरूम की जगह चिली चिकन परोस दिया. कस्टमर के विरोध करने पर गलती भी मान ली गई, लेकिन समाधान नहीं किया. जिसके बाद कस्टमर गोमतीनगर थाना पहुंचा. यहां पर तहरीर दी और होटल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

क्या है पूरा मामला

लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल की स्टाफ की लापरवाही सामने आई. जिन्होंने यहां पर खाने का ऑर्डर दिया था उनका नाम सत्येंद्र प्रताप सिंह है और वे बाराबंकी में पिछड़ा वर्ग में कल्याण अधिकारी हैं. लखनऊ के शालीमार पैराडाइज में उनका घऱ है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के साथ डिनर करने के लिए गोमतीनगर के एक 5 स्टार होटल पहुंचे थे. वहां पहुंचकर उन्होंने खाने के ऑर्डर में चिली मशरूम मंगवाया. जब ऑर्डर आया तब भी वेटर से ही चिली मशरूम होने की बात कंफर्म हुई.

चिली मशरूम की जगह चिली चिकन

खाने के बाद में पता चला कि जिस डिश को वेज समझ कर खा रहे हैं वो नॉन वेज है, यानी चिली मशरूम की जगह उनको चिली चिकन परोसा गया था. इसके बाद होटल के मैनेजर से बात की गई. मैनेजर ने अपनी गलती मान ली, लेकिन बिल में किसी तरह का समाधान करने से मना कर दिया. जिसके ब सत्येंद्र ने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी. इस मामले में गोमती नगर इंस्पेक्टर का कहना है कि होटल की टेबल पर पांच लोग बैठे हुए थे, जिनमें दो शाकाहारी और तीन लोग मांसाहारी थे. इस कारण होटल के स्टाफ से गलती हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.

Trending news