लखनऊ में अब बीजेपी के महापुरुषों की मूर्तियां, 65 एकड़ में बनेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल, 117 करोड़ खर्च करेगा LDA
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650268

लखनऊ में अब बीजेपी के महापुरुषों की मूर्तियां, 65 एकड़ में बनेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल, 117 करोड़ खर्च करेगा LDA

Rashtra Prerna Sthal in Lucknow: लखनऊ के वसंत कुंज में सबसे ऊंचा प्रतिमा वाला पार्क का निर्माण हो रहा है. राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में 15 खूबियां होंगी.  

Rashtra Prerna Sthal

Rashtra Prerna Sthal in Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वसंत कुंज में राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल का निर्माण हो रहा है. राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय और श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्‍थापित कर दी गई हैं. खास बात यह है कि राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल कमल के फूल के आकार का होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. तो आइये जानते हैं राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल के बारे में... 

65 एकड़ राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में क्‍या? 
लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए वसंत कुंज में करीब 65 एकड़ में राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल तैयार कर रहा है. राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय और श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की विशालकाय मूर्तियां स्‍थापित करने की जिम्‍मेदारी संस्‍कृति विभाग को सौंपी गई है. ये मूर्तियां कांस्‍य की बनी होंगी. राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में इन मूर्तियों के अलावा म्‍यूजियम भी बनेगा. बताया गया कि राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में 15 खूबियां होंगी. 

योगी सरकार ने एलडीए को दिए 117 करोड़ रुपये  
योगी सरकार ने राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल के लिए एलडीए को 117 करोड़ रुपये की धनराशि दे दी है. इस प्रेरणा स्‍थल में एक तरफ हरियाली होगी, तो वहीं दूसरी तरफ एक रैली स्‍थल का भी निर्माण किया जाएगा. वीआईपी के लिए एक हेलीपैड का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा इसमें करीब तीन हजार क्षमता का एक ओपर एयर थियेटर भी होगा. दर्शकों और पर्यटकों के लिए एक पार्क भी बनाया जाएगा. 

मेडिटेशन और योगा सेंटर 
इसके अलावा राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल में ओपन लैंडस्‍केप, मेडिटेशन और योगा सेंटर, मल्‍टीपरपज हॉल, सेमिनार व मीटिंग रूम और वीआईपी लाउंज होगा. रैली स्‍थल पर एक लाख लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी. रैली स्‍थल पर एक स्‍टेज भी बनेगा. बाथरूम के साथ कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : UP Budget 2025: यूपी बजट सत्र में संग्राम के आसार, सर्वदलीय बैठक से पहले ही सपा-भाजपा में महाकुंभ पर खिंची तलवार

यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में सरकारी जमीनें वक्फ को सौंपने वाले अफसरों की खैर नहीं, सीएम योगी के एक्शन के बाद सस्पेंड-बर्खास्त होंगे

Trending news