Trains Late Due To Fog: कोहरे के कहर ने ट्रेन के पहियों पर ब्रेक लगाया है. अयोध्या एक्सप्रेस से लेकर गोरखधाम एक्सप्रेस तक, उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.
Trending Photos
UP Trains Late Due To Fog: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. आज सुबह से ज्यादातर हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है. जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तर भारत की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
ये ट्रेनें हुईं लेट
महाबोधी एक्सप्रेस 328 मिनट देरी से चल रही है. गोरखधाम एक्सप्रेसव 230 मिनट लेट है. इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति 205 मिनट लेट, यूपी संपर्क क्रांति 205 मिनट लेट, वैशाली एक्सप्रेस 202 मिनट लेट, अयोध्या एक्सप्रेस 199 मिनट लेट, मालवा एक्सप्रेस 188 मिनट लेट है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो इसका अपडेट टाइम देख लें.
वरना आपको प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। pic.twitter.com/O0YcoANjDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
कोहरे की चादर में लिपटा एनसीआर
दिल्ली एनसीआर समेत गाज़ियाबाद भी कोहरे की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. गाजियाबाद के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रहने की उम्मीद है. मात्र 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा के कारण कोहरा का असर दिखाई दे रहा है. सुबह देर तक कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य के आसपास है. वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक हेडलाइट जलाकर वाहन चलते हुए दिख रहे हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। pic.twitter.com/cp4KvDDEvq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में शीतलहर और कोहरा जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। pic.twitter.com/fFTSee6ykL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
यह भी पढ़ें - यूपी में कोहरा-बारिश का डबल अटैक, घर से छाता लेकर निकलें बाहर, कंपकपी छुड़ा देगी ठंड