Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601608
photoDetails0hindi

UP Weather Update: कोहरे की लपेट में प्रयागराज-नोएडा समेत कई जिले, घर से छाता लेकर ही निकलें बाहर, मुजफ्फरनगर-इटावा सबसे ठंडे

UP Weather Update: यूपी में मौसम का सितम लगातार जारी है. बर्फिली हवाओं ने फिर से यूपी में गलन बढ़ा दी है. अभी कुछ दिनों तक यूपी में हर तरफ कोहरा और शीतलहर का ये कहर जारी रहेगा. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा. IMD की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यूपी का मौसम

1/11
यूपी का मौसम
आज बुधवार 15 जनवरी को मौसम में बड़ा फेरबदल हुआ है. आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है. संगमनगरी में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. आज यूपी के प्रयागराज समेत नोएडा और बाकी जिलों में घना कोहरा देखा गया.  दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. 

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

2/11
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक  15 जनवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इस अवधि में प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.

15 जनवरी को बारिश और बौछारों की संभावना

3/11
15 जनवरी को बारिश और बौछारों की संभावना
15 जनवरी को मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं घने कोहरे की स्थिति भी बनी रह सकती है. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में भी कड़ाके की ठंड

4/11
यूपी में भी कड़ाके की ठंड
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में यूपी में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, झांसी, बांदा, बलिया, बस्ती और बहराइच समेत कई जिलों शीतलहर के कारण ठिठुरन और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. 

प्रयागराज में अगले 7 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

5/11
प्रयागराज में अगले 7 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने 13,14,15,16,17,18,19 जनवरी तक मौसम का हाल बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. घना कोहरा भी छाया रह सकता है. 

कोहरा के साथ जोरदार ठंड

6/11
कोहरा के साथ जोरदार ठंड
प्रयागराज में अगले सात दिनों में धूप, बादल और कोहरा के साथ जोरदार ठंड का आलम रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी को घना कोहरा और बादल छाएंगे. 16 जनवरी को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. 17 जनवरी को  एक बार फिर धूप खिलेगी. 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं.

ये तीन जिलेसबसे ज्यादा ठंडे

7/11
ये तीन जिलेसबसे ज्यादा ठंडे
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर, इटावा और बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 

बारिश कर सकती है परेशान

8/11
बारिश कर सकती है परेशान
बता दें कि 16 जनवरी को भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.  फिर उसके बाद 17 से 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश परेशान कर सकती है.मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिल सकती है.

बादल के साथ बिजली

9/11
बादल के साथ बिजली
बुधवार को बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिर सकती है.

यहां छाएगा कोहरा

10/11
यहां छाएगा कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद,अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं , रामपुर, बरेली, पीलीभीत ,बांदा, चित्रकूट में घना कोहरा छाया रहेगा.

यहां भी छाएगा कोहरा

11/11
यहां भी छाएगा कोहरा
इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र ,मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ ,मऊ ,बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी  किया गया है.