Kanpur News: प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन की तस्वीरों को दिखाया गया है जिसमें यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में एक दूसरे को धक्का देते नजर आई है.
Trending Photos
Kanpur News\Praveen Pandey: प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. प्रयागराज में भक्त महाकुंभ के संगम में सराबोर हो जाने की जुगत में जुटा है. महाकुंभ के संगम की धारा में भक्त डुबकी लगाने की कोशिश में लगे हुए है जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजामात किया है. प्रयागराज जाने के लिए कानपुर सेंट्रल की तस्वीर जहां कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में एक दूसरे को धक्का देते नजर आए है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भगदड़ जैसा माहौल दिखाई दे रहा है. ट्रेन में बैठने की होड़ में लोग जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पर आ गए और ट्रेन को दूसरे साइड से पकड़ने की होड़ में जुटे रहे.
यह सब तब होता रहा जब जीआरपी और आरपीएफ पुलिसकर्मी ने कोई कदम नही उठाया. वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे हुए थे. कानपुर रेलवे प्रशासन ने भले ही लाख दावे करें कि महाकुंभ जाने के लिए कई अतिरिक्त ट्रेन लगाई गई है. यहां तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर विशेष ट्रेनों को लगाया जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिली है.