Lucknow News:लखनऊ के नामी होटल में कारोबारी की न्यूड लाश मिली, गर्लफ्रैंड मौके से फरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610846

Lucknow News:लखनऊ के नामी होटल में कारोबारी की न्यूड लाश मिली, गर्लफ्रैंड मौके से फरार

Lucknow News: लखनऊ के नामी होटल में एक बिजनेसमैन की लाश मिली है. बिजनेसमैन राजस्थान से अपनी गर्लफ्रैंड के साथ आया था गर्लफ्रैंड मौके से फरार  हो गई है. 

 

Lucknow News

 Lucknow News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मशहूर होटल में मंगलवार को बिजनेसमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होटल के बाथरूम में कारोबारी की न्यूड लाश मिली. घटना के वक्त बिजनेसमैन की गर्लफ्रैंड भी वहां थी.

पुलिस के आते ही मौके से फरार हुई महिला
लेकिन पुलिस के आते ही वो मौके से फरार हो गई. मृतक बिजनेसमैन का नाम नीलेश भंडारी बताया जाता है, वो राजस्थान के जालौन इलाके का रहने वाला है. वो घटना के वक्त होटल के कमरा नंबर 208 में गर्लफ्रैंड आकांक्षा जैन के साथ था. लेकिन नीलेश की मौत का पता चलते ही वो अपना सामान और डायरी लेकर फरार हो गई. 

पत्नी का आधार कार्ड देकर लिया कमरा
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर एक आधार कार्ड मिला है जिसमें डिंपल नाम की महिला का नाम लिखा हुआ है. डिंपल नाम की महिला नीलेश की पत्नी है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार से जांच पड़ताल के बाद ही इस सारी घटना की बजह पता चल पाएगी.

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा किया . और मोबाइल के नंबरों के आधार पर जांच पड़ताल करना शुरु कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी है. पुलिस ने वहां पर लगे CCTV की DVR को अपने कब्जे में ले लिया है. और साथ आई महिला की तलाश शुरु कर दी है.

और भी पढ़े: दस साल की 'मोहब्बत' को कार से कुचला, लखनऊ में शादीशुदा शख्स से आशिकी ने ली गीता की जान

Trending news